Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

परमहंस दिव्यांग सेवा समिति की बैठक : अगले माह दिव्यांग सहायता शिविर लगाने का लिया निर्णय

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर की झुंझुनूं रोड चुंगी से स्टेशन रोड जाने वाले रास्ते पर स्थित कृष्णा ग्रेटर फार्म हाउस में परमहंस दिव्यांग सेवा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष होशियार सिंह ने की। बैठक में तहसील स्तर पर दिव्यांग सहायता शिविर लगाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। शिविर में दिव्यांगजन के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास, रेलवे पास आदि के कार्य करवाने के साथ ही समाज कल्याण विभाग से ट्राई साईकिल, बेशाखी, व्हीलचेयर दिलाने आदि कार्य भी होंगे।
अध्यक्ष होशियार सिंह ने इस दौरान कहा कि काफी समय बाद ये शिविर लगाया जाएगा। ऐसे में सभी पदाधिकारी तहसील के सभी दिव्यांग जनों से संपर्क कर उन्हें शिविर के बारे में सूचना देकर शिविर आने का आग्रह करेंगे। बैठक में विमल योगी, मुकेश लावा, अरुण, जितेंद्र धनखड़, बाबूलाल प्रजापत ने भी विचार रखे और आवश्यक सुझाव भी दिए। इस मौके पर विनीत, बिट्टू जांगिड़, रणजीत आदि मौजूद रहे।

Related posts

मेरा ई-कचरा, पृथ्वी नहीं, वैज्ञानिकों का कहना है, इसमें भारी वृद्धि आई है

Report Times

खाटूश्यामजी मंदिर के 18 घंटे तक बंद रहेंगे द्वार :बाबा श्याम का तिलक और विशेष सेवा-पूजा होगी, कमेटी ने आदेश किये जारी

Report Times

अभिभाषक संघ का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

Report Times

Leave a Comment