Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशपिलानीराजस्थानसोशल-वायरलहादसा

पिलानी के गंदे नाले में मिली लाश

पिलानी। रिपोर्ट टाइम्स।

गंदे नाले में एक व्यक्ति की लाश मिलने से पिलानी शहर में सनसनी फ़ैल गई।   वहीं मिली जानकारी के अनुसार मृतक चानानिया चौक के पास वार्ड. नंबर 5 का ही निवासी हैं मृतक विजय उर्फ़ बीजू लुहार पुत्र रामचंद्र लुहार हैं।

मृतक शादी समारोह में बर्तन साफ करने का काम करता था। परिजनों ने बताया की बीजू अधिक मात्रा में शराब सेवन करने का आदी हैं.। कल घर से निकला था. रात में घर नहीँ लौटा, वहीं पड़ोसियों ने सुचना दी की बीजू पास में ही बने नाले में मृत पड़ा हैं. वार्डवासियो ने घटना की सुचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला, पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया हैं।

वहीं जहाँ यह घटना हुई हैं वहां पालिका द्वारा 5 से 6 फुट गहरा नाला खुला छोड़ रखा हैं. और इस रास्ते पर न् ही कोई लाइटिंग की व्यवस्था हैं। नाली के पास का हिस्सा भी फिसलन वाला स्लोप बनाया गया हैं. देखने में यही लगता हैं की उक्त व्यक्ति का पैर फिसला हैं और वह ओधे मुँह नाले में गिरा हैं व्यक्ति नाले में फसने की वजह से सीधा नहीँ हो सका और रात भर वह नाले में ओंधे मुँह ही पड़ा रहा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ममले की जाँच कर रही हैं…

वहीं अगर पालिका समय पर नहीँ चेती तो कभी भी यहाँ कोई हादसा पुनः हो सकता हैं। क्योकि खुले पड़े नाले में कोई अन्य व्यक्ति भी गिर सकता हैं. शहर में खुले पड़े नाले बड़ी समस्या बने हुए हैं. आये दिन इनमे पशु गिर जाते हैं. वहीं टूटे पड़े नाली के कवर रोज किसी अनहोनी को न्योता दे रहे हैं. पिछले कई दिनों से पिलानी पालिका इसपर कोई ध्यान नहीँ दे रही.

Related posts

गुजरात में मिली जयपुर से लापता पूर्व मंत्री की बेटी, 2 दिन बाद राजस्थान पुलिस को सफलता

Report Times

PM Modi ने राजस्थान में कहा- 4 जून 400 पार, कांग्रेस को बताया विकास विरोधी

Report Times

चिड़ावा से होकर जाएगी बांद्रा के लिए ट्रेन

Report Times

Leave a Comment