Report Times
CRIMEEDUCATIONlatestOtherक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशदौसाराजस्थानसोशल-वायरलहादसा

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक बड़ी वारदात घटी. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र ऋतिक मल्होत्रा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. युवक को आनन-फानन में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि छात्र 85 प्रतिशत झुलस चुका है. वहीं प्रेम-प्रसंग में छात्र द्वारा खुद को आग लगाने की बात सामने आ रही है. आग से गंभीर रूप से झुलसे छात्र की पहचान ऋतिक मल्होत्रा के रूप में हुई. ऋतिक दौसा जिले का रहने वाला है और राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में पढ़ाई करता है. घटना की सूचना मिलने के बाद जयपुर पुलिस भी राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंची. पुलिस ने यूनिवर्सिटी में घटना को लेकर पूछताछ की. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर छात्र ने आग क्यों लगाई.

85 प्रतिशत तक झुलसा छात्र

किसी तरह आग को बुझाकर आनन-फानन में उसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा है. वह 85 प्रतिशत तक झुलस चुका है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं छात्र के खुद को आग के हवाल करने के सवाल पर पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. इसकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच-पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे छात्र ने खुद को लगाई आग

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना यूनिवर्सिटी के ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे हुई. छात्र अपनी बाइक से यूनिवर्सिटी क्लास लेने पहुंचा था. इसी दौरान उसने अपने बैग से एक बोतल निकाली और ड्रामा सेंटर के पीछे चला गया. यहीं पर छात्र ने पहले तो खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़का और फिर आग लगा ली. आग लगने के बाद छात्र की चीख-पुकार सुनकर यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अन्य छात्र और प्रोफेसर मौके पर पहुंच गए.

Related posts

द कश्मीर फाइल्स’ के दर्दनाक क्लाइमैक्स सीन को करते वक्त रो पड़ी थीं भाषा सुंबली, एक्ट्रेस ने किया ये हैरान करने वाला सीन

Report Times

नुपर शर्मा केस : पूर्व जज व वकीलों के खिलाफ अवमानना का मुकदमा नहीं चलेगा

Report Times

मंगलवार के दिन वृष, कर्क और वृश्चिक समेत इन 2 राशि वालों को मिलेगी तरक्की

Report Times

Leave a Comment