अजमेर। रिपोर्ट टाइम्स।
राजस्थान के अजमेर के बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों से जिस कैफे में हैवानियत की गई, उस कैफे के बाहर के हिस्से को आज ढहा दिया गया। कैफे के बाहर के हिस्से को अतिक्रमण मानते हुए नोटिस जारी किया गया था। तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पालिका दस्ते ने कैफे के बाहर के अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।
कैफे सीज, अतिक्रमण जमींदोज
ब्यावर जिले के बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर हैवानियत करने का मामला आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो एक कैफे का नाम सामने आया। आरोपी इस कैफे में ही लड़कियों को मिलने बुलाते थे और यहीं पर आरोपियों ने लड़कियों से हैवानियत की। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि कैफे ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है, इसके बाद कैफे संचालक को नोटिस दिया गया।
अवैध व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई
नगर पालिका ने कैफे मालिक को अवैध व्यावसायिक उपयोग और अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया था। इसमें 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने को कहा गया। मगर जब चौबीस घंटे बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए कैफे के बाहर किए हुए अतिक्रमण को हटा दिया। इसक अलावा अवैध व्यवसायिक उपयोग करने की वजह से कैफे को सीज कर दिया।
नाबालिग लड़कियों को किया था ब्लैकमेल
बिजयनगर में कुछ दिनों पहले कुछ नाबालिग लड़कियों को दोस्ती के बहाने ब्लैकमेल कर देहशोषण का मामला आया था। जिसमें पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में कैफे के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद वहां पीड़ित और आरोपियों से तस्दीक करवाई गई है। कुछ सबूत भी मौके से जुटाने के प्रयास किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।