चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
सर्दी का मौसम है लिहाजा सर्दी जुकाम के मामले बढ़ते हैं। लेकिन डेंगू का कहर भी लोगों को परेशान कर रहा है। इस बार पैरों में दर्द के बहुत अधिक मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू के लक्षण ना होने के बावजूद प्लेटलेट डाउन होने के मामलों ने भी लोगों और डॉक्टर्स को आश्चर्य में डाला हुआ है। अक्सर सर्दी-जुकाम के मरीज तीन से पांच दिन में ठीक होते रहे हैं। मगर इस बार वायरल के नए स्ट्रेन ने मरीजों और चिकित्सकों की परेशानी को बढ़ा दिया है।
हालात ऐसे हैं कि तीन से पांच दिन में ठीक होने वाली साधारण सर्दी-जुकाम 10-15 दिन बाद भी ठीक नहीं हो रही। बहुत से मरीज ऐसे भी मिल रहे है, जो कि 15 दिन बाद भी सूखी खांसी से परेशान है। दरअसल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा अंतर, बढ़ते प्रदूषण के कारण वायरल के स्ट्रेन में बदलाव आया है। उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. सुमनलता कटेवा का कहना है कि लगातार मौसम में बदलाव होने के कारण सर्दी-जुकाम के साधारण मरीज भी 10-15 दिन में ठीक हो रहे है। वहीं बहुत से मरीजों में लगातार एंटीबॉयोटिक्स लेने के कारण इसके दुष्प्रभाव भी देखे जा रहे हैं।