Report Times
latestOtherpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बयान हुआ वायरल

रिपोर्ट टाइम्स।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट का आगाज किया। पूरी भजनलाल सरकार इस समिट को राजस्थान की तस्वीर बदलने वाला बता रही है, दावा किया जा रहा है कि इससे विकास को रफ्तार मिलेगी। वहीं इस बीच भजनलाल सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का भी एक बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। जिस पर अब सियासी गलियारों में चुटकी ली जा रही हैं।

विकास करा दिया तो पक्का हारोगे’

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मंत्री हीरालाल नागर कह रहे हैं कि विकास से कोई चुनाव नहीं जीतता है, यह बहुत बड़ी गलतफहमी है। हमने विकास कर दिया उस गांव में जाना ही मत। पक्के आप चुनाव हारोगे। आप विकास मत करो, गांव में सतत संपर्क करते रहो, मिलते रहो-जुलते रहो हारी- बीमारी में बातचीत करते रहो। राम-राम करते रहो 100 फीसदी चुनाव जीतोगे। कोई कहता है कि वह काम नहीं हुआ, चुनाव में ऐसे हो जाएगा। इससे कुछ नहीं होता, सब करके देख लिया।

मंत्री बोले- खाद की चिंता मत करो

मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि अपने पूर्वजों ने जो बचा कर रखा था, पिछले 40 सालों में आप लोगों ने सारी बीमारियां पैदा कर दीं। आपाधापी के कारण आप लोगों ने बैंक बैलेंस बना लिया। लेकिन बेटे को कैंसर हो जाएगा, तो बैंक बैलेंस क्या काम आएगा? जैविक खेती से ही स्वास्थ्य सुधार कर सकते हैं। इसलिए खाद की चिंता मत करो जैविक खाद पर ध्यान दो।

‘विकास से चुनाव जीते हैं, यह सोचना भूल’

राइजिंग राजस्थान के आगाज के साथ आज राजस्थान के लिए खास दिन है। भजनलाल सरकार इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर उत्साहित है और इसे प्रदेश के विकास की दिशा में कारगर कदम बताया जा रहा है। इस बीच भजनलाल सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मंत्री कहते दिख रहे हैं कि हर परिस्थिति में बूथ जीतने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव में बूथ की जिम्मेदारी देनी चाहिए। विकास की योजनाएं आपको ध्यान हैं, मगर कोई कहे कि विकास करने से चुनाव जीते हैं तो यह भूल मत करना।

कार्यकर्ता बोला- तभी खाद नहीं मिल रहा

मंत्री हीरालाल नागर के इस बयान पर एक कार्यकर्ता ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है तभी खाद नहीं मिल रहा। इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि आप लोग खाद बहुत ज्यादा यूज कर रहे हो, उसका क्या करें। मनमाफिक फेंक रहे हो। आपकी अगली पीढ़ी आएगी। उसके लिए केंसर की बीमारी तैयार कर रहे हो आप।

Related posts

‘समर्थकों को धमकाया और जेल में बंद कराया’ सपा MLA बोले-बीजेपी ने जनता से धोखा किया

Report Times

सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर में दिनदहाड़े गैंगस्टर मर्डर मामले में गहलोत सरकार को लिया निशाने पर

Report Times

मुल्क छोड़ने के बाद भी कम नहीं हुई प्रताड़ना, पाकिस्तान से विस्थापित हिन्दुओं के दर्द का अंतहीन दास्तां

Report Times

Leave a Comment