रिपोर्ट टाइम्स।
जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल की थी तब उसका जश्न भारतीय शेयर बाजार ने भी मनाया था और उस वक्त ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली थी. डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय शेयर बाजार का कनेक्शन ही कुछ ऐसा है. अब जब ट्रंप व्हाइट हाउस में दोबारा वापसी करने जा रहे हैं तो एक बार फिर भारतीय स्टॉक मार्केट में हलचल मच गई है. 2 दिन की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार आज खुलेंगे तो ऐसे में सवाल है कि ट्रंप 2.0 का भारतीय बाजारों पर क्या असर होगा? क्या फिर ताजपोशी पर शेयर बाजार रिकॉर्ड बनाएगा, आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय…
ट्रंप का मार्केट कनेक्शन
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी यानि सोमवार की शाम को दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के पद की शपथ लेने वाले हैं. 6 नवंबर को जब ट्रम्प ने अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल की थी तब सेंसेक्स ने 901.50 अंक की तेजी के साथ 80,378.13 के लेवल को पार किया था तो वहीं, निफ़्टी में 270 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. ट्रंप की ताजपोशी पर बाजार जानकारों का मानना है कि भारतीय बाजारों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती हैं. ऐसे में ये समय निवेशकों के लिए सतर्कता और समझदारी से निर्णय लेने का है.
इसके अलावा पीटीआई की रिपोर्ट में स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ की मानें तो वैश्विक मोर्चे पर सभी की निगाहें डोनाल्ड ट्रंप पर टिकी हुई हैं. ट्रंप 20 जनवरी को औपचारिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में फिर वापस लौट रहे हैं और इसके बाद उनके द्वारा की गई घोषणाओं का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है.
इनका होगा असर
मीडिया रिपोर्ट्स में रिलायगेर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुसंधान, अजीत मिश्रा के मुताबिक बताया गया कि ट्रंप की ताजपोशी का भारतीय शेयर बाजारों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ सकता है. उनकी अमेरिका फर्स्ट नीति व्यापार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. लेकिन वहीं, यूएस-इंडिया रिलेशन से आईटी, फार्मास्यूटिकल्स और डिफेंस को फायदा हो सकता है. वहीं रुपए और डॉलर की बात करें तोडोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के चलते अमेरिकी डॉलर मजबूत हो सकता है, और रुपया कमजोर हो सकता है