Report Times
Other

Ideas Of India: कपिल देव ने कहा- ‘आज माता-पिता अपने बच्चों को ग्राउंड्स पर लेकर आ रहे’

reporttimes

Advertisement

Ideas of India: ABP Ideas of India के समिट के पहले दिन The Sporting Nation के सेशन में हिंदुस्तान को 1983 में पहली बार विश्व कप जिताने वाले कैप्टन कपिल देव, ओलंपिक में मेडल जीतने वाली अंजू बॉबी जॉर्ज, हिंदुस्तानीय हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन ज़फर इकबाल और टेनिस के कद्दावर रहे लिएंडर पेस ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में कपिल देव ने आइडिया ऑफ इंडिया में खेल के सहयोग और परिवर्तन के बारे में खुलकर बात की

Advertisement

 

Advertisement

हिंदुस्तान को 1983 में पहली बार विश्व कप जिताने वाले कैप्टन कपिल देव ने कहा कि सबसे जरूरी बात मैं कहूंगा कि मैं जो पिछले 40 वर्षों में सबसे बड़ा परिवर्तन देख रहा हूं, वो ये है कि आज माता-पिता अपने बच्चों को ग्राउंड्स पर लेकर आ रहे हैं वे उन्हें खिलाड़ी बनाना चाहते हैं हमारे समय में किसी माता-पिता के पास समय नहीं था कि वो अपने बच्चों को ग्राउंड लेकर आएं

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि आज माता-पिता जानते हैं कि उनका बच्चा आईपीएल में खेल सकता है राष्ट्र के लिए खेल सकता है हमारे समय में हम अपने माता-पिता से छिपकर खेलते थे आप इसके लिए बोर्ड को क्रेडिट दे सकते हैं मैं कहूंगा कि आज माता-पिता ये चाहते हैं कि उनका बच्चा स्पोर्ट्स प्लेयर बने, और यही सबसे बड़ा परिवर्तन है

Advertisement

कार्यक्रम में हिंदुस्तानीय हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन ज़फर इकबाल ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से हॉकी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उपस्थिता हॉकी टीम पिछले 30 से 40 वर्षों की सबसे मज़बूत टीम है हम कह सकते हैं कि आज हॉकी ने एक अलग पहचान बनाई है लोग अब हॉकी में करियर बना सकते हैं उन्होंने आगे कहा कि सबसे बड़ी वस्तु़ ये है कि आज खिलाड़ियों के बीच एक विश्सास पैदा हो गया है कि हम कर सकते हैं हम जीत सकते हैं, और यही सबसे बड़ा परिवर्तन है

Advertisement

वहीं कार्यक्रम में लिएंडर पेस ने कहा कि सबसे पहले मैं कहूंगा कि स्पोर्ट्स ने इंडिया को हेल्थी बनाने में बहुत बड़ा सहयोग दिया है हम सभी विद्यालय में कई वर्षों से पीटी करते आए हैं लेकिन हमें नहीं पता था कि हमें क्या खाना है हमें अपनी डाइट कैसी रखनी है लेकिन आज ऐसा नहीं है जफर अंकल ने, कपिल पाजी ने और अंजू बॉबी जॉर्ज ने हम सभी को असरित किया है

Advertisement

कार्यक्रम में हिंदुस्तान की पहली और एकमात्र एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज ने एथलेटिक्स ट्रेनिंग, 2003 पेरिस और अपने ट्रेनिंग देने के बारे में बात की

Advertisement

उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स दुनिया का सबसे मुश्किल इवेंट है ये कितना मुश्किल है, हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते पूरी दुनिया केवल तीन मेडल के लिए लड़ती है और पोडियन तक पहुंचना एक बहुत बड़ी मौजूदि होती है वहीं 2003 पेरिस ओलंपिक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को आशा नहीं थी कि मैं मेडल लाऊंगी हालांकि, मुझे आशा थी मैं कहूंगी कि ये केवल बॉबी की वजह से संभव हुआ बिना उसके सपोर्ट के ये संभव नहीं था

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि 2004 एथेंस ओलंपिक में मुझसे काफी आशाें थीं, लेकिन मैं पूरी तरह फिट नहीं थी तब मैं काफी रेटुक हो गई थी वहीं अपने फाउंडेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी अकादमी अंजू बॉबी फाउंडेशन 16 बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है अंजू ने आगे कहा कि युवा शैली सिंह भी वहीं ट्रेनिंग कर रही है वह जूनियर लेवल में विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है

Advertisement
Advertisement

Related posts

फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

Report Times

कौशल व उद्यमिता विकास संस्थान ने मनाया 15 वां विश्व युवा कौशल दिवस 

Report Times

लोक अदालत में 173 मामलों का निस्तारण

Report Times

Leave a Comment