Report Times
latestOtherpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कुछ देर में होगा शुरु, सदन में आज क्या खास?

जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कुछ देर में शुरु होने वाला है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के साथ होगी। सदन में शोकाभिव्यक्ति भी होगी। जिसमें लोकसभा और राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। महाकुंभ में भगदड़ और जयपुर टैंकर ब्लास्ट के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया जाएगा। इस बार विधानसभा की कार्यवाही पेपरलेस होगी।

विधानसभा बजट सत्र में आज क्या?

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज शुरु हो रहा है। विधानसभा का यह सत्र करीब 40 दिन का होगा, जिसमें दूसरे सप्ताह बजट पेश किया जा सकता है। इससे पहले आज राज्यपाल का अभिभाषण और शोकाभिव्यक्ति होगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरु होगी। बताया जा रहा है कि बजट सत्र में आज सरकार की ओर से राजस्थान माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। वहीं भरतपुर और बीकानेर में प्राधिकरण बनाने का अध्यादेश भी रखा जा सकता है।

बजट सत्र के हंगामे की आशंका क्यों?

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। कांग्रेस इसके लिए कई दिन से होमवर्क कर रही है, विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले कल गुरुवार को कांग्रेस की अहम बैठक हुई। जिसमें विधानसभा को लेकर रणनीति तय की गई। माना जा रहा है कि विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस गहलोत सरकार में बने नए जिले खत्म करने, महात्मा गांधी स्कूलों को बंद करने, पंचायत चुनावों को स्थगित करने, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।

भाजपा विधायकों की क्या रणनीति?

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भाजपा ने भी रणनीति बना ली है। इसके लिए कल गुरुवार को CMR में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के तीन साल और हमारी सरकार का एक साल के कार्यकाल का भी आंकलन किया जाए, तो विकास और रोजगार के मामलों में हम आगे हैं। ऐसे में सदन में सकारात्मक भाव रखें और विपक्ष को तरीके से जवाब दें।

Related posts

अनलॉक 2 में क्या होगा खास…जानिए यहां

Report Times

लोहिया स्कूल में मनाया दीपोत्सव कार्यक्रम,सजाई रामलीला की झांकियां

Report Times

8 महीने 23 सुसाइड: दरवाजा तोड़ा तो लटकी मिली छात्रा की लाश, 5 महीने पहले पहुंची थी कोटा

Report Times

Leave a Comment