Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधौलपुरराजस्थानस्पेशल

dacoit Rajveer : राजस्थान के धौलपुर जिले में 45000 के इनामी डकैत राजवीर और पुलिस के बीच मुठभेड़, जांघ में गोली लगने पर हुआ घायल

dacoit Rajveer: राजस्थान के धौलपुर में 45 हजार इनामी डकैत राजवीर और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में डैकत राजवीर को जांघ में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं उसके पास से देसी कट्टे और 11 जिंदा कारतूस मिले हैं. डकैत राजवीर को पकड़ने के लिए राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (RAC)और पुलिस के जवानों ने मिलकर कार्रवाई की. डकैतों को पकड़ने गई टीम के बीच मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग हुई. इस फायरिंग में डकैती राजवीर के बाएं पैर की जांघ में गोली लग गई. राजवीर उर्फ रज्जो (35) पुत्र दीवान सिंह निवासी अतिराजपुरा का रहने वाला है. जो अपने दो साथियों के साथ बाइक से भरतपुर के गढ़ी बजाना से धौलपुर की ओर जा रहे थे. डकैत राजवीर के धौलपुर आने की सूचना पर आरएसी कमांडो की टीम के साथ पुलिस ने बसेड़ी थाना क्षेत्र में पिपरोन पुलिया पर उसकी घेराबंदी की. बाइक से  आ रहे बदमाश और उसके साथी पुलिस को देखकर घबरा गए. जिससे उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई. बदमाश को पहचानने के बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. राजवीर ने बचने के लिए सात राउंड फायर किये.

Advertisement

Advertisement

कांस्टेबल ने 5 राउंड फायर कर दिए

Advertisement

बदमाश की गोली आरएसी कमांडो रूपेंद्र और पुलिस कांस्टेबल अशोक मीणा के सिर के ऊपर से निकल गई. जिसके जवाब में कांस्टेबल अशोक मीणा ने अपनी AK-47 से 5 राउंड फायर कर दिए. जिसकी एक गोली बदमाश की जांघ में लग गई. इसके बाद कमांडो और कांस्टेबल ने बदमाश को पकड़ लिया.जिसके बाद घायल डकैत को अस्पताल ले जाया गया.कांस्टेबल नीरज शर्मा ने बसेड़ी थाने में घटना को लेकर मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद देर रात को में डकैत के खिलाफ जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई है.

Advertisement

दो साथियों के साथ बाइक से आ रहा था डकैत

Advertisement

इनामी डकैत भरतपुर की ओर से धौलपुर आ रहा था। एक बाइक पर तीन लोग बैठे हुए थे. जिनमें सबसे पीछे पिट्ठू बैग लटका कर डकैत राजवीर बैठा था. डकैत को पकड़ने के लिए खड़ी कमांडो और पुलिस की टीम ने उसे पहचान लिया। बाइक के असंतुलित होकर गिरने पर डकैत के साथ बाइक पर मौजूद दो लोग एक दिशा में भागने लगे तो डकैत दूसरी दिशा में भागने लगा. जिस पर पुलिस ने डकैत का पीछा करना शुरू कर दिया जहां मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई। वहीं उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे.

Advertisement

ऱाजवीर पर यूपी के आगरा में कई मामले दर्ज 

Advertisement

इनामी डकैत राजवीर पर धौलपुर और उत्तर प्रदेश के आगरा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. डकैत हथियार की नोक पर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देता था. जिस पर धौलपुर पुलिस से 25 हजार रूपए और उत्तर प्रदेश के आगरा से 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था. डकैत राजवीर धौलपुर जिले की टॉप 3 बदमाशों की सूची में दूसरे नंबर पर शामिल था.

Advertisement

डकैत गिरोह का सफाया करने के लिए बनाई गई है RAC कमांडो की टीम

Advertisement

धौलपुर जिले में टॉप 10 डकैत गिरोह का सफाया करने के लिए पुलिस के अलावा आरएसी कमांडो की भी टीम तैयार की गई है. जिस टीम को कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गुर्जर को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया है. इसी दौरान टीम को दूसरे नंबर पर शामिल डकैत राजवीर के आने की सूचना मिली थी. जिससे बाद एक ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया.

Advertisement

देसी कट्टा और 11 कारतूस बरामद

Advertisement

मुठभेड़ के बाद कमांडो रूपेंद्र और कांस्टेबल अशोक मीणा ने डकैत राजवीर को घायल हालत में मौके पर ही दबोच लिया. जिसकी तलाशी में पुलिस को 315 बोर का लोडेड देसी कट्टा और 11 कारतूस मिले. डकैती के साथ-साथ आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

महिलाओं ने चार किलोमीटर की निकाली कलश यात्रा, 20 मई को होगा हवन और भजन संध्या का आयोजन

Report Times

राम मंदिर और पीएम मोदी पर खुलकर बोले कुमार विश्वास, भाषण शैली पर कही बड़ी बात

Report Times

प्रदेश के इन शहरों में चलेंगी 500 इलेक्ट्रिक बस, डेप्युटी सीएम दिया कुमारी ने बस खरीद प्रक्रिया को दी स्वीकृति

Report Times

Leave a Comment