Report Times
latestpoliticsजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

विधानसभा में दिखा धारीवाल का हाड़ौती अंदाज, हर तरफ हो रही चर्चा

जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पक्ष- विपक्ष के नेताओं के हंगामे के बीच पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की भी चर्चा रही। शांति धारीवाल ने सदन में ठेठ हाडौती अंदाज में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को टोका तो सदन के माननीय सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। शांति धारीवाल ने जब अपनी बात रख रहे थे, तब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टोकने की कोशिश की तो धारीवाल ने कहा कि मदन बैठ जा यार…

 

‘मदन बैठ जा यार…तेरे हाथ जोड़ लूं’

विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव पर कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल बोल रहे थे, उन्होंने सरकार को जमकर घेरा। भजनलाल सरकार की बजट घोषणाओं पर सवाल खड़े किए।
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल जब सरकार पर हमला बोल ही रहे थे कि भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर खड़े हो गए और बीच में बोलने लगे। इस पर धारीवाल ने उनसे हाथ जोड़कर बैठने का निवेदन किया। दिलावर फिर भी नहीं माने तो धारीवाल ने हाडौती अंदाज में कहा कि अरे दादाभाई…ओए मदन…बैठ जा यार..तेरे हाथ जोड़ लूं।

‘कुम्भ में लगाया झूठा विज्ञापन’

कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने सदन में सरकार पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। शांति धारीवाल ने प्रदेश में बेरोजगारी की बात करते हुए राज्य सरकार पर कटाक्ष किया। धारीवाल ने कहा कि कुंभ मेले में सरकार ने झूठा विज्ञापन लगाया। जिसमें लिखा हुआ है कि 1 साल में 59 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर नियुक्ति दी है। प्रदेश के युवक कुंभ मेले में राजस्थान सरकार के पोस्टर को पढ़कर हैरत हैं कि राजस्थान में इतनी वैकेंसियां कब निकल गईं?

‘नवनेरा बैराज कांग्रेस की उपलब्धि’

पूर्व मंत्री धारीवाल ने कोटा जिले में कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बैराज के निर्माण को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह बांध कांग्रेस ने बनाया है, जबकि भाजपा सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता रही है। धारीवाल ने कहा कि सरकार का पूरा फोकस कांग्रेस सरकार की ओर से लागू की गई योजनाओं का नाम बदलने पर है। इनकी बजट घोषणाओं का साल भर बाद भी कुछ अता-पता नहीं है।

Related posts

चिड़ावा : जनता के हितों के लिए कार्य करें-ओला

Report Times

गौशालों में गायों की गोपाष्टमी पर हुई खूब आवभगत

Report Times

औरंगजेब का फोटो स्टेटस पर लगाया तो बुलाया कोल्हापुर बंद, सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठन; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Report Times

Leave a Comment