Report Times
latestOtherज्योतिषटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मसोशल-वायरल

शीतला अष्टमी के दिन पूजा में अर्पित करें ये भोग, जीवन की हर परेशानी से मुक्ति

रिपोर्ट टाइम्स।

शीतला अष्टमी का व्रत हर साल चैत्र माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन रखा जाता है. इसै बासौड़ा, बूढ़ा बसौड़ा या बसियौरा के नाम से भी जाना जाता है. माता शीतला को स्वस्थ्य और आरोग्य की देवी माना जाता है. महिलाएं शीतला अष्टमी के व्रत अपने बच्चों और परिवार की सुख-शांति के लिए करती हैं. वैसे तो इस दिन पूजा में बासी भोजन अर्पित किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुछ खास प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाने से माता प्रसन्न होती है और व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर करती हैं.

 

 

कब है शीतला अष्टमी?

पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत, 22 मार्च को सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर होगी. वहीं तिथि का समापन 23 मार्च को सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, शीतला अष्टमी का व्रत 22 मार्च को रखा जाएगा.

 

 

 

 

शीतला माता को लगाएं इन चीजों काभोग

शीतला अष्टमी की पूजा में मुख्य रूप से बासी खाने का भोग लगाते हैं और पूरे दिन बांसी भोजन ही खाया जाता है. वहीं पूजा में एक दिन पहले बने ओलिया, खाजा, चूरमा, पकौड़ी, पूड़ी और रबड़ी के अलावा आप मूंग दाल का हलवा, दही चावल,पुए और मीठे चावल आदि का भी भोग लगाना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से माता शीतला प्रसन्न होती है.

 

 

 

Related posts

87 ड्रोन, 420 किलो हेरोइन, 36 घुसपैठिए…पाक को लेकर BSF का बड़ा खुलासा

Report Times

सेमरियावां : प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सहायक विकास अधिकारी का किया घेराव

Report Times

‘नन्नू मैं दुनिया छोड़ रही हूं, लेकिन आपको नहीं…’ प्यार नहीं मिला तो लड़की ने किया सुसाइड

Report Times

Leave a Comment