Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

Mharo Indradhanush: सामाजिक संगठन म्हारो इंद्रधनुष की बैठक : वर्तमान कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा की तय

Mharo Indradhanush: चिड़ावा। शहर के सामाजिक संगठन म्हारो इंद्रधनुष की बैठक गौशाला के समीप जलिंद्रा भवन में हुई। बैठक की शुरुआत अध्यक्ष डॉक्टर एल के शर्मा ने गतिविधियों की जानकारी देकर की। विशिष्ट अतिथि महावीर इंटरनेशनल के नितिन अग्रवाल, विनोद सोलंकी, जाकिर सिद्दीकी, डीएसपी विकास ढिंढवाल, सीआई विनोद सामरिया और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने संस्था के कार्यों पर प्रसन्नता जताई।
बैठक में डीएसपी विकास ने संगठन की ओर से हर संडे चलाए जा रहे रेडियम स्टीकर लगाओ, दुर्घटना दूर भगाओ अभियान की प्रशंसा की और इसे निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। बैठक में अगले एक माह में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मुकेश – संतोष जलिंद्रा का सम्मान भी किया गया। वहीं नए सदस्य बनने पर रिटायर्ड आर ए एस महेश शर्मा, सुशीला शर्मा और सुमन गोदारा का स्वागत किया गया। दोनों को सदस्यता की शपथ अतिथियों ने दिलाई। कवि नगेन्द्र शर्मा ने काव्य पाठ किया। बैठक में अजय चौमाल, आरबी सिंह, संजय जाखोड़िया, प्रमोद धनजीका, संदीप मावंडिया, संगठन की उपाध्यक्ष डॉक्टर कुसुमलता शर्मा, आरती सिंह, काव्या सिंह, प्रमोद शर्मा, जतिन, जीतेश विनायक, नाहर सिंह, देवानंद चौधरी, सज्जन गोदारा, दिनेश जांगिड़, राधेश्याम कुमावत आदि मौजूद रहे।

Related posts

बैंकिंग कारोबार समेटने वालों की जमात में शामिल हुआ Citi Group, जानिए ग्राहकों पर क्‍या होगा असर

Report Times

3 लाख रुपये की रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी को ACB टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

Report Times

CM भजनलाल व गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे बीकानेर

Report Times

Leave a Comment