Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरलहरियाणाहादसा

‘बेबी तू आया नहीं’ शहीद पायलट सिद्धार्थ की अंतिम विदाई पर फूट-फूटकर रोई मंगेतर

रेवाड़ी। रिपोर्ट टाइम्स।

हरियाणा के रेवाड़ी में लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद सिद्धार्थ के सम्मान में हाथों में तिरंगा लिए कई पूर्व सैनिक और भारी संख्या में लोग अंतिम संस्कार वाली जगह पहुंचे थे. सिद्धार्थ गुजरात में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे. लोगों ने सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए. इस दौरान सिद्धार्थ की मंगेतर सोनिया भी मौजूद थीं.सिद्धार्थ और सोनिया की 10 दिन पहले ही सगाई हुई थी. वहीं दोनों की 2 नवंबर को शादी होनी थी.

अंतिम विदाई पर फूट-फूटकर रोई मंगेतर

शहीद सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर देखते ही सोनिया जोर-जोर से रोने लगीं. वह बार-बार रोते हुए कहती रही कि प्लीज एक बार मुझे उसकी शक्ल दिखा दो. सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर से लिपटकर सोनिया बार बार यही कर रही थीं कि बेबी तू आया नहीं मुझे लेने.. तू बोलकर गया था कि तुझे लेने आऊंगा. ऐसे में सोनिया को रोता देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं. सोनिया और सिद्धार्थ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

विमान दुर्घटना में हो गए शहीद

सिद्धार्थ (28) बुधवार रात जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे. सिद्धार्थ पूर्व सैनिकों के परिवार से थे, उनके पिता सुशील भारतीय वायुसेना में सेवा दे चुके थे तथा उनके दादा और परदादा भी सेना में रहे थे. सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमें उसपर हमेशा गर्व रहेगा. वह एक मेधावी छात्र था. मेरे पिता और दादा भी सेना में ही थे. मैं भी एयरफोर्स में था. उसने एक जान बचाते हुए अपनी जान गंवाई है. दुख इस बात का है कि वो मेरा इकलौता बेटा था. सिद्धार्थ की एक छोटी बहन है. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ की पिछले सप्ताह 23 मार्च को सगाई हुई थी और 31 मार्च को जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे.

कमांडिंग एयर ऑफिसर ने दी जानकारी

सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील यादव ने कहा, कमांडिंग एयर ऑफिसर ने कल रात 11 बजे के आसपास फोन किया और इस दुर्घटना के बारे में हमें बताते हुए कहा कि एक एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है और एक पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है और दूसरे पायलट हमारे बेटे की मौत हो गई है.

Related posts

सिंह समेत 4 राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी

Report Times

बुलडोजर आया सबकुछ उजाड़ गया, डॉक्टर का आरोप बिना कोई सुनवाई जबरन घर गिराया

Report Times

कनाडा में भारतीयों के लिए शुरू हो हेल्पलाइन, सुनील जाखड़ ने विदेश मंत्री को लिखा खत

Report Times

Leave a Comment