Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : भगिणिया आज होगा जीर्णाेद्धार का शुभारंभ

चिड़ावा। भगीणिया जोहड़ में पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की तपोस्थली गणेश घाट का जीर्णाेद्धार का शुभारंभ बुधवार दोपहर में होगा। यह कार्यक्रम चिड़ावा जन कल्याण सेवा संस्थान की ओर से किया जाएगा। जिसमें दोपहर 12.15 बजे भूमि पूजन किया जाएगा। यह जानकारी संस्थान अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने दी। संस्थान महामंत्री आशीष जांगिड़ ने बताया कि ठीक इसी मुहूर्त पर अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। ऐसे में इस शुभ मुहूर्त को ही यहां भी पूजन लिए चुना गया है।

 

35 फुट गहरा होगा जोहड़-

भगिणिया जोहड़ में जोहड़ की गहराई करीब 35 फुट रखी जाएगी। इस जोहड़ के जीर्णोद्धार की शुरुआत 5 जून को पर्यावरण दिवस पर की गई थी। जोहड़ तकरीबन 125 लम्बाई और 125 फुट ही चौड़ाई वाला होगा। जोहड़ में चारों तरफ सीढ़िया होंगी। इसमें जल भराव की क्षमता इतनी ही होगी कि जिससे नहाने में परेशानी नहीं होगी और डूबने के डर भी नहीं रहेगा। जोहड़ के पास या अंदर एक छोटा होद बनाकर उसमें गंगाजल मंगवाकर भरवाया जाएगा।  इससे ये स्नान पुण्यदायी हो जाएगा। यहां पंचवटी जैसा स्थान भी विकसित किया जाएगा।

——–

Related posts

बुहाना : आठ पुलिसकर्मियों की कोरोना सेंपलिंग

Report Times

बाबर आजम की वजह से रोहित शर्मा को मिला इनाम, ICC Rankings में हो गया कमाल

Report Times

गहलोत राज में पुलिस ने शहीदों की पत्नी को सड़क पर घसीटा, सांसद से लिपटकर रो पड़ी

Report Times

Leave a Comment