Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

गर्भवती मह‍िला को पीट-पीटकर मार डाला, कोख में पल रहे बच्‍चे की भी मौत

REPORT TIMES: कोटपूतली के पावटा थाना क्षेत्र के खेलना निवासी मुकेश कुमार मीणा ने अपनी बहन काजल की मौत के मामले में ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया गया कि दहेज के लिए की जा रही प्रताड़ना और मारपीट के चलते गर्भवती काजल के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई, और इलाज के दौरान काजल ने भी दम तोड़ दिया. पति भूपेंद्र मीणा, सास, ससुर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

दहेज के ल‍िए कर रहे थे परेशान 

मुकेश कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2022 में उनकी बहन काजल की शादी झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के जोधपुरा निवासी भूपेंद्र कुमार मीणा से हुई थी. शादी के बाद से ही पति भूपेंद्र, सास सोमवती, ससुर सुरेश कुमार मीणा और अन्य ससुरालजन लगातार दहेज की मांग कर काजल को प्रताड़ित कर रहे थे. परिजनों के अनुसार, भूपेंद्र कार और रुपए की मांग कर रहा था.

SMS अस्‍पताल में चल रहा था इलाज  

काजल ने कई बार अपने परिजनों को अपनी पीड़ा से अवगत कराया था, लेकिन परिवार की इज्जत के चलते वह सब कुछ सहती रही. 18 अप्रैल को काजल ने अपने परिजनों को फोन कर ससुराल में जान से मारने की धमकी और मारपीट की जानकारी दी थी. रात अधिक हो जाने के कारण परिजन अगले दिन सुबह जोधपुरा पहुंचे, जहां काजल की हालत गंभीर थी. उसे पहले पावटा के सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मारपीट से गर्भ में बच्‍चे की मौत 

गर्भवती काजल को चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में भी इलाज मिला, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि मारपीट के चलते गर्भस्थ शिशु की मौत हो चुकी थी. अबॉर्शन के बाद काजल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती रखा गया, जहां 24 अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पीहर पक्ष ने इस दर्दनाक घटना के लिए पति भूपेंद्र कुमार मीणा, सास सोमवती, ससुर सुरेश कुमार मीणा और रिश्तेदार रतन मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related posts

न्यूज़रीच ने स्टार्टअप स्टेयर्स द्वारा की गई पहल `ग्रोथ एक्सिलरेशन प्रोग्राम विद 4आई’ के अंतर्गत फंड जुटाया.

Report Times

5 दिन नेट बंद रहने के बाद जयपुर में आज नेट फिर से चालू

Report Times

वसुंधरा राजे को बड़ा झटका, राजस्थान में बीजेपी ने चुनाव के लिए बनी कमेटियों में नहीं दी जगह

Report Times

Leave a Comment