चिड़ावा (रिपोर्ट टाइम्स)। खाटू में लक्खी मेले के बाद अब बाबा श्याम दो दिन आराम फरमाएंगे। खाटूश्याम मंदिर के पट 25 और 26 मार्च को बंद रहेंगे। इसको लेकर खाटूश्याम मंदिर कमेटी ने एक लेटर जारी कर जानकारी दी है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान के अनुसार 25 मार्च को होली के पर्व पर बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और 26 मार्च को बाबा का तिलक होगा। इसलिए मंदिर में दर्शन 24 मार्च की रात 10 बजे से बंद होंगे। जो 27 मार्च की सुबह 5:30 बजे मंगला आरती के साथ शुरू होंगे।
11 से 21 मार्च तक बाबा का फाल्गुनी मेला आयोजित हुआ। जिसमें 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।