Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंभरतपुरराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

महापंचायत पर गृह राज्य मंत्री बेढम का बयान- “इसमें कहीं ना कहीं राजनीति घुस गई”

REPORT TIMES : राजस्थान में गुर्जर महापंचायत। भरतपुर के बयाना के कारवारी शहीद स्मारक पीलूपुरा पर राजस्थान के गुर्जर समाज की महापंचायत चल रही है। इस महापंचायत पर सवाल उठाते हुए राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का कहना है, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने गुर्जर समाज की मांगों को लेकर गुर्जर महापंचायत का ऐलान किया है। जबकि भजनलाल सरकार बातचीत के लिए तैयार है। तो फिर महापंचायत की क्या जरूरत है?

मैंने उनसे कहा सरकार बातचीत के लिए तैयार

जवाहर सिंह बेढम ने आगे कहा कि समिति ने 2020 में कांग्रेस सरकार के साथ समझौता किया था। जब कांग्रेस ने समझौता पूरा नहीं किया तो समिति की जिम्मेदारी बनती है कि मौजूदा सरकार से बात करे। कल पंच पटेलों ने मुझे सरकार की तरफ से उनसे मिलने को कहा। मैंने विजय बैंसला से भी फोन पर बात की। मैं गाजीपुर पहुंचा, जहां अस्सी गांवों के पंच पटेल मौजूद थे। मैंने उनसे कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है और समाज के हित में वैधानिक और न्यायोचित कार्रवाई करेगी।

मुझे संदेह है कि इसमें राजनीति हो गई है…

जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि फिर भी कुछ लोग सरकार के खिलाफ बोलने पर आमादा हैं। मुझे संदेह है कि इसमें राजनीति हो गई है। मैं गुर्जर समाज से अपील करता हूं कि वे अपने प्रतिनिधियों के नाम भेजें जो सरकार से बातचीत करना चाहते हैं। सरकार के प्रतिनिधि उनसे बात करेंगे और वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

पीलूपुरा गांव में महापंचायत, पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया

पीलूपुरा गांव में महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है। बयाना से हिंडौन की तरफ जाने वाले वाहनों को स्टेट हाईवे से गणेश मोड़ से कलसाड़ा होते हुए महवा (दौसा) और करौली के लिए निकाला जा रहा है। करौली से आने वाले वाहनों को धाधरैन गांव से कलसाड़ा होते हुए भरतपुर की तरफ निकाला जा रहा है।

Related posts

राजस्थान के 19 जिलों से गुजरेगी 1400 KM लंबी और 5 KM चौड़ी ‘अरावली ग्रीन वॉल’, केंद्र से मिले 16,053 करोड़

Report Times

किसान आंदोलन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 53 किसानों पर दर्ज FIR रद्द; कहा- शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका अधिकार

Report Times

भारतीय तटरक्षक जहाजों को मिली बड़ी कामयाबी, दो नावों से पकड़ी 1520 करोड़ से अधिक की ड्रग्स

Report Times

Leave a Comment