Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरखेलखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिसोशल-वायरलस्पेशल

रिंकू सिंह ने जैसे पहनाई अंगूठी, रोने लगी प्रिया सरोज, ये है वजह

REPORT TIMES : टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और जौनपुर के मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है. रविवार 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल द सेंट्रम में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. इस दौरान रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज को जैसे ही अंगूठी पहनाई वो रोने लगीं. इसके बाद रिंकू सिंह ने उन्हें संभाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस रिंग सेरेमनी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पहुंची थीं. इसके अलावा BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और जया बच्चन भी रिंकू और प्रिया का आशीर्वाद देने के लिए वहां पहुंचे थे. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार और पीयूष चावला के अलावा यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल भी इस समारोह में शामिल हुए.

जब भावुक हो गईं प्रिया

रिंग सेरेमनी में रिंकू सिंह व्हाइट शेरवानी पहने हुए थे. जबकि प्रिया सरोज गुलाबी ड्रेस में नजर आ रही थीं. स्टेज पर पहुंचते ही सपा सांसद भावुक हो गईं. उनकी आंखों से आंसू निकल आए, लेकिन रिंकू सिंह ने उन्हें संभाल लिया. इसके बाद दोनों मुस्कुराते हुए पोज देने लगे. इस समारोह में करीब 300 मेहमान पहुंचे थे. इसमें सपा नेता रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद राजीव राय, जियाउर्रहमान बर्क, मोहिबुल्लाह नदवी शामिल थे.

स्पेशल रिंग मंगवाई थी

रिंग सेरेमनी के लिए रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने एक-दूसरे के लिए स्पेशल रिंग मंगवाई थीं. सपा सांसद ने कोलकाता से डिजाइनर रिंग खरीदी थी जबकि रिंकू सिंह ने मुंबई से खास रिंग मंगवाई थी. दोनों रिंग की कुल कीमत 2.5 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. इस दौरान खाने का विशेष इंतजाम किया गया था. जिसमें यूरोपियन से लेकर चाइनिज डिश तक शामिल है. प्रिया ने अपने पसंदीदा बंगाली रसगुल्ले और काजू पनीर रोल को डिश शामिल कराया था जबकि स्टार क्रिकेटर की पसंदीदा डिश पनीर टिक्का और मटर मलाई भी मेन्यू में शामिल थी.

18 नवंबर को वाराणसी में होगी शादी

रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी. इस समारोह में क्रिकेट जगत के सितारे, फिल्मी हस्तियां और उद्योगपति शिरकत कर सकते हैं. इसकी तैयारियां तेजी से हो रही हैं.

Related posts

किसान जागरूकता संगोष्ठी कल

Report Times

झमाझम बारिश से मौसम सुहाना: गर्मी से राहत, शाम को चली तेज आंधी,पहली बरसात से शहर में भरा पानी

Report Times

जयपुर में योजना भवन से मिले 2.31 करोड़ रुपये, 1 किलो सोना

Report Times

Leave a Comment