Report Times
latestOtherकरियरक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

SBI के फर्जी ऐप हो जाएं सावधान, राजस्थान पुलिस ने जानकारी के साथ दी है चेतावनी

REPORT TIMES : राजस्थान समेत देश के कई इलाकों में ऑनलाइन फर्जीवाड़े की अलग-अलग कहानी सामने आती है. साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए एक से एक पैंतरा अपनाते हैं. कुछ तो ऐसे हैं कि पढ़े लिखे और जानकार लोग भी धोखा खा जाएं. कुछ साइबर ठग नामी कंपनियों का APP बनाकर ठगी करने लगे हैं. ऐसा ही एक फर्जी ऐप SBI का है. जिसके बारे में राजस्थान पुलिस ने जानकारी के साथ चेतावनी जारी की है.  राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने “SBI REWARDZ.apk” नामक एक फर्जी मोबाइल ऐप के जरिए हो रही साइबर धोखाधड़ी को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है.

बताया जा रहा है कि यह ऐप दिखने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के रिवॉर्ड ऐप जैसा लगता है, लेकिन असल में यह एक एंड्रॉयड मैलवेयर है. जो आपकी निजी और वित्तीय जानकारी चुराने के लिए तैयार किया गया है.

कैसे हो रहा फर्जी ऐप का खेल

एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार के अनुसार साइबर अपराधी SBI REWARDZ.apk नाम का मैलवेयर ऐप तैयार कर सोशल मीडिया (WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram) के ज़रिए फैला रहे हैं. इंस्टॉल होते ही ऐप बैकग्राउंड में सक्रिय हो जाता है और बिना आपकी जानकारी के SMS, Contacts, Notifications तक पहुंच लेता है. आपके डिवाइस से क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल्स, CVV, पिन, पैन नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी चुराकर उसे एक असुरक्षित Firebase सर्वर पर भेज देता है. इस जानकारी का दुरुपयोग बैंक फ्रॉड और अन्य साइबर अपराधों में किया जाता है.

पुलिस की एडवाइजरी

SBI REWARDZ या कोई अन्य बैंकिंग ऐप सिर्फ Google Play Store से डाउनलोड करें. किसी भी सोशल मीडिया लिंक से मिली APK फाइल इंस्टॉल न करें. यदि गलती से ऐसा कोई ऐप इंस्टॉल कर लिया है, तो तुरंत उसे अनइंस्टॉल करें और फ़ोन को स्कैन करें. धोखाधड़ी होने पर साइबर हेल्पलाइन: 1930 और पोर्टल: https://cybercrime.gov.in या नजदीकी पुलिस स्टेशन / साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराएं. राजस्थान पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी नई-नई तकनीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आम नागरिक जागरूक और सतर्क रहें. आपकी थोड़ी सी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है.

Related posts

राजस्थान राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा

Report Times

जयपुर : अजय माकन राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी, कमेटी भी गठित

Report Times

RSS के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए मोहन भागवत, कहा- स्वयंसेवक हमेशा तीन बातों पर जरूर रखे अपने विचार

Report Times

Leave a Comment