Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजनीतिराजस्थानस्पेशल

क्या राजस्थान में बंद होगी फ्री इलाज की RGHS योजना? गहलोत ने साधा सरकार पर निशाना

REPORT TIMES ; राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य सरकार की लापरवाही और आर्थिक कुप्रबंधन के चलते एक जनहितकारी योजना RGHS, Rajasthan Government Health Scheme खतरे में पड़ गई है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निजी अस्पतालों को सात महीने से भुगतान नहीं किए जाने के कारण अब निजी अस्पतालों की यूनियन RAHA ने 15 जुलाई से RGHS के तहत इलाज बंद करने का ऐलान कर दिया है, जो राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए गंभीर संकट है.

”निजी अस्पतालों का 980 करोड़ रुपये का बकाया”

गहलोत ने बयान में कहा कि 701 निजी अस्पतालों को 980 करोड़ रुपये का बकाया है और सरकार ने इस पर कोई ठोस पहल नहीं की. वहीं हर महीने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन से RGHS के लिए कटौती जारी है, लेकिन उस पैसे से इलाज भी नहीं मिल पा रहा. इससे बड़ा प्रबंधन फेल्योर और क्या हो सकता है.

”5 जुलाई से इलाज बंद होने की नौबत न आए”

उन्होंने कहा कि RGHS योजना को उनकी सरकार ने शुरू किया था ताकि सरकारी सेवा से जुड़े लोग, उनके परिजन और पेंशनर्स बिना आर्थिक बोझ के पूरे सम्मान के साथ इलाज करवा सकें. यह योजना एक सामाजिक सुरक्षा की भावना से शुरू की गई थी लेकिन भाजपा सरकार उसे बर्बाद करने पर आमादा है. गहलोत ने राज्य सरकार से मांग की कि वह तुरंत भुगतान प्रक्रिया को दुरुस्त करे और निजी अस्पतालों का बकाया भुगतान करे ताकि 15 जुलाई से इलाज बंद होने की नौबत न आए.

गौरतलब है कि RAHA राजस्थान एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स ने विज्ञापन जारी कर साफ कर दिया है कि भुगतान नहीं होने की स्थिति में वे RGHS के तहत इलाज बंद कर देंगे. इसमें इमरजेंसी केस भी शामिल हैं, जिससे मरीजों को सीधे-सीधे जान जोखिम में डालने जैसी स्थिति आ सकती है.

Related posts

सीकर में जवान की मौत, गांव में फैली शोक की लहर; विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग

Report Times

BJP के हिंदुत्व का ब्रांड एंबेसडर सामना में धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना

Report Times

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, सर्वे में हुआ खुलासा

Report Times

Leave a Comment