Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

जेल प्रहरी ने 70 हजार में की रिश्वत की डील, जयपुर जेल में 26000 रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

REPORT TIMES : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एसीबी की टीम ने गुरुवार (9 जुलाई) को जहां भीलवाड़ा में सरपंच-ईमित्र को 24 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है. वहीं दूसरा मामला राजधानी जयपुर से आया है. जहां जयपुर जेल में जेल प्रहरी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हाल ही में जेल के कई घटनाएं सामने आई है जिसमें जेल से कई धमकी भरे फोन कॉल्स आए थे. इसके बाद लगातार जेल में चौकसी और कैदियों पर कड़ी नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद जेल प्रहरी अब जेल में भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

जयपुर जेल में एक जेल प्रहरी ने कैदी की सुविधा के लिए 70 हजार रुपये रिश्वत की डील की थी. वहीं 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते प्रहरी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

जेल में परेशान नहीं करने के एवज में रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय जयपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी का भाई  फिरौती के केस में विगत 8 दिनों से जिला कारागृह जयपुर में बंद है, जिसको जेल में परेशान नहीं करने की एवज में आरोपी जगवीर सिंह, जेल प्रहरी द्वारा परिवादी से 70,000 रुपये रिश्वती राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.

जिस पर एसीबी उप महानिरीक्षक-द्वितीय जयपुर राहुल कोटोकी के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय जयपुर के ज्ञान प्रकाश नवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सुरेश कुमार स्वामी उप अधीक्षक पुलिस के नेतृत्व में आज मय श्री नाथूलाल बंशीवाल, पुलिस निरीक्षक एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी जगवीर सिंह, जेल प्रहरी, जिला कारागृह जयपुर को 26,000 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.

Related posts

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को मैच से पहले कोच ड्‌वेन ब्रावो ने दी यह अनमोल सलाह

Report Times

Peel P50: यह है दुनिया की सबसे छोटी कार, महज 134 सेंटीमीटर लंबाई के साथ दर्ज कर चुकी है गिनीज बुक में अपना नाम

Report Times

फेक ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में बड़ी कार्रवाई, SMS अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने दिया इस्तीफा

Report Times

Leave a Comment