Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कोचिंग कल्चर को बताया खतरनाक, कहा- बच्चों को रोबोट बना रहे…

REPORT TIMES : देशभर में कोचिंग सिटी के नाम से जाने जाने वाले कोटा में कोचिंग को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कोचिंग कलर को खतरनाक बताते हुए कहा है कि कोचिंग सेंटर पोचिंग सेंटर बन गए हैं. कोचिंग सेंटर न्यू एजुकेशन पॉलिसी के भी खिलाफ है, इससे बच्चों को साइकोलॉजिकल परेशानी भी हो रही है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने कोचिंग कल्चर को खतरनाक बताते हुए कहा कि सीट्स कम है और कोचिंग संस्थान देशभर में बच्चों को रोबोट बना रहे हैं.

वहीं उपराष्ट्रपति ने कोचिंग सेन्टर को स्किल सेंटर बनाने के प्रयास करने की बात कही है. कोटा में ट्रिपल आईटी के चौथे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोल्ड मेडल और उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी.

 

 

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि डिग्री प्राप्त करना महत्वपूर्ण नहीं है. आप ऐसा काम करिए जो आप दूसरों को भी रोजगार दे सकें. उन्होंने देश के उन नामी लोगों का उदाहरण दिया, जो आज दुनिया में हजारों करोड़ों लोगों को रोजगार देने में सक्षम बन गए हैं. उपराष्ट्रपति ने कोटा की भी सराहना करते हुए कहा कि कोटा का नाम लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने देश और दुनिया तक पहुंचाया.

स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट

IIT कोटा दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने भी अपने संबोधन में स्टूडेंटस का उत्साहवर्धन किया और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दर्ज करवाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने पौधारोपण करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. दीक्षांत समारोह के दौरान मंत्री मदन दिलावर, हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी भी मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में दो गोल्ड मेडल के साथ 189 उपाधियां होगी वितरित की गई.

Related posts

मल्लिकार्जुन खरगे का MP में जातिगत जनगणना का वादा, चुनाव में कांग्रेस के लिए क्या ट्रंप कार्ड साबित होगा?

Report Times

राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में चिड़ावा का दबदबा:11 टीमों को हराकर विवेकानंद स्कूल ने जीते 30 मेडल, 15 गोल्ड मेडल मिले

Report Times

झुंझुनूं : संत अखण्डानन्द गिरी का षोडशी कार्यक्रम सम्पन्न

Report Times

Leave a Comment