Report Times
latestOtherकरियरजीवन शैलीज्योतिषटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मस्पेशल

कन्या समेत इन 4 राशि वालों को मिल सकती है नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी!

REPORT TIMES : कन्या राशि वालों की कार्यक्षेत्र में आपके साहस एवं पराक्रम सहायता की चारों ओर सराहना होगी. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. व्यापार में पिता से विशेष सहयोग प्राप्त होगा. तुला राशि वाले राजनीति में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. धनु राशि वाले वालों को धन एवं उपहार का लाभ मिलेगा. व्यावसायिक उपलब्धि का प्रयास सफल होगा. देश विदेश यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. व्यापार में गुप्त शत्रुओं द्वारा हानि पहुंचाई जा सकती है.

मेष (Aries)

आज किसी जोखिमपूर्ण कार्य में हाथ डालने से बचें. यात्रा में नए मित्र बनेंगे. कार्यक्षेत्र में कोई भी बड़ा निर्णय जल्दबाजी में न लें. शारीरिक श्रम अधिकता रहेगी.मन में नकारात्मक विचार आएंगे.विद्यार्थी वर्ग किसी के बहकावे में आकर अध्ययन से विमुख हो सकते हैं. सुरक्षा में लगे लोगों को शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. गीत संगीत में अभिरुचि अधिक रहेगी.व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें.भौतिक कार्य में लोगों को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लग सकती है. सामाजिक कार्यों में नए सहयोगी बनेंगे. कोई राज्य स्तरीय पद अथवा सम्मान मिल सकता है.राह चलते किसी व्यक्ति से वार्ता करने से बचें. झगड़ा हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के कारण तनाव उत्पन्न होने पर उसका आप पर गहरा असर पड़ सकता है. नौकरी में आया तनाव दूर होगा.अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी.

उपाय :- आज किसी गौशाला में चारा दान करें.बहन ,बुआ, मौसी को दक्षिणा सहित वस्त्र दान करें.

वृषभ (Taurus)

आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी.कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं.राजनीति में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है.व्यापार में व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी.शराब का सेवन कर वाहन तीव्रता से न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.परिवार में अकारण वाद विवाद होने से मन खिन्न रहेगा.कोर्ट कचहरी के मामले में धोखा मिल सकता है.अतः इस दिशा में विशेष सावधानी रखें. नवीन व्यापार शुरू करने से बचें.विद्यार्थियों की विद्यार्थी में रुचि कम रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारियों से अकारण अनबन हो सकती है. कोई अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है .

उपाय :- आज सुगंधित वस्तुओं का दान करें.धर्मपत्नी को प्रसन्न रखें.

मिथुन (Gemini)

आज कार्य क्षेत्र में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें.अधिक भावुकता में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. अन्यथा लोग आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन सकते हैं. व्यापार में गुप्त शत्रुओं द्वारा हानि पहुंचाई जा सकती है.व्यर्थ के झगड़े झमेलो में भाग न लें. व्यापार सावधानी से करें.किसी अनजान व्यक्ति से मित्रता न करें.भाग्य का सितारा चमकेगा.किसी मंगल उत्सव में जाने की सूचना मिलेगी.समाज में मान सम्मान मिलेगा.राजनीति की मैं आपकी शत्रु अथवा विरोधी परास्त होंगे.अनिवार्य प्रवास ,भ्रमण, धार्मिक सामाजिक कार्य संपादन का योग है.विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन अध्ययन के क्षेत्र में संघर्षमय रहेगा.अपने मन को इधर-उधर न भटकने दें.

उपाय :- आज जौ के दाने गोमूत्र में भिगोकर लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रखें.

कर्क (Cancer)

आज बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी.भौतिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी.विदेश यात्रा करने वाले लोगों को शुभ समाचार प्राप्त होगा.किसी रुके हुए कार्य में सफलता मिलेगी.व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे.उद्योग धंधे में उन्नति के साथ धन लाभ होगा. शासन सत्ता सट्टा का लाभ मिलेगा. व्यापार में किसी गुप्त योजना पर कार्य करने करेंगे.किसी की बातों में न आए. अपनी गुप्त योजना को खुद सोच समझकर निर्णय सोच विचार कर लें.

उपाय :- प्रतिदिन मंदिर में जाकर भगवान से क्षमा प्रार्थना करें. काले कपड़े न पहनें.

सिंह (Leo)

आज आपको सुखद जीवन की अनुभूति होगी. व्यापार में नए सहयोगी के कारण लाभ प्राप्त होगा.कार्य क्षेत्र में तालमेल से अटका कार्य बना लेंगे.समाज में सम्मान की प्राप्ति होगी.आराम की नींद सोएंगे.मित्रों से मुलाकात होगी.धन की प्राप्ति होगी.रुके हुए कार्य पूरे होंगे.युवा वर्ग को रोजगार मिलने का शुभ समाचार मिलेगा.राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ेगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा.ससुराल पक्षी से किसी मांगलिक कार्यक्रम का शुभ समाचार प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों की उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. गीत संगीत, नृत्य ,कला ,अभिनय आदि के कार्य में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.विद्यार्थी वर्ग को उनको अपने पसंदीदा विषय में के अध्ययन में रुचि बढ़ेगी.

उपाय :- आज 28 मयूर के पंखों का स्वयं झाड़ लगाए.अपनी गद्दे के नीचे मयूर के पंख रखें.

कन्या (Virgo)

आज शासन सत्ता से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपके साहस एवं पराक्रम सहायता की चारों ओर सराहना होगी. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. व्यापार में पिता से विशेष सहयोग प्राप्त होगा. विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को शोध कार्य में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है.आपके कार्य एवं व्यवहार से प्रभावित होकर लोग आपसे मित्रता करने के लिए लालायित रहेंगे. विद्यार्थी वर्ग को शिक्षा प्राप्ति से संबंधित किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी.पशुओं के कार्य में लगे लोगों को मित्रों से विशेष सहयोग मिलेगा.कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है.किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी किसी अन्य को न सौंपे.पर उस कार्य को आप स्वयं ही करें. दूर देश से कोई शुभ समाचार मिलेगा.

उपाय :- आज आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.

तुला (Libra)

आज दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्व आचरण करें. विरोधी आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में विशेष सावधानी बरते.पहले से रुके हुए कार्य बनने के योग बनेंगे. सामाजिक कार्य के प्रति रुझान कम होगा. कार्यक्षेत्र में तृतीय परिश्रम करने से परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. शेयर ,लॉटरी आदि के कार्य में लगे लोगों को अचानक बड़ी सफलता मिल सकती है. राजनीति में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. अन्यथा न आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग को विद्यार्थी अध्ययन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय :– आज पानी में थोड़ा सा शहद डालकर स्नान करें.

वृश्चिक (Scorpio)

आज आध्यात्मिक कार्य में रुचि रहेगी.व्यापार में सजगता पूर्वक कार्य करें. विरोधी अपनी गतिविधियों पर आपकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. बनते बनते कार्यों में विघ्न बाधाएं आएंगी.सामाजिक मान प्रतिष्ठा का विशेष ध्यान रखें. लोभ लालच से बचें. नौकरी में अधीनस्थ से घनिष्ठता बढ़ेगी.कार्यक्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है.वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ तालमेल न बिगड़ने दे.धैर्य पूर्वक अपने कार्य में लग रहे हैं.व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को धीमी गति से लाभ होगा.व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता रहेगी.राजनीति में महत्वपूर्ण मिलने के योग है.अधिक धैर्य व संयमपूर्वक कार्य करें. किसी के बहकावे में आकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा .

उपाय:- आज पानी में छोटी इलायची डालकर स्नान करें .

धनु (Sagittarius)

आज शासन सत्ता से जुड़े लोगों को नवीन दायित्व मिल सकते हैं. नवनिर्माण की योजना कार्य रूप लेगी. जारी सी लापरवाही विवाद को विकराल रूप दे सकती हैं. राजनीति के क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ेगा.जन समुदाय में संपर्क बढ़ेगा. धन एवं उपहार का लाभ मिलेगा.व्यावसायिक उपलब्धि का प्रयास सफल होगा. देश विदेश यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. व्यापार में गुप्त शत्रुओं द्वारा हानि पहुंचाई जा सकती है. व्यर्थ झगड़ा झमेले में भागना ले. कोई शुभ संदेश मिलेगा.आपके भाग्य का सितारा चमकेगा. उत्तम ग्रह चाल से रुका हुआ कार्य बनेगा.राज्य समाज में मान सम्मान मिलेगा. विरोधियों की गतिविधियों का ध्यान रखें. विश्वासघात से सतर्क रहें.चल अचल संपत्ति विवाद का कारण बन सकती है.

उपाय :- आज श्री गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें.

मकर (Capricorn)

आज कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से व्यर्थ वाद विवाद करने से बचें. व्यापार में आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है व्यापार में कोई ऐसी घटना अथवा अनुबंध हो सकता है जिससे आपको बड़ी धन राशि प्राप्त होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में सजगता व सावधानी बरते. अन्यथा आपके लिए संकट खड़ा हो सकता है. राजनीति में विश्वास पात्र धोखा कर सकता है. विद्यार्थियों को अध्ययन संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. वाहन तीव्र गति से न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है और पुलिस की झमेले में पड़ सकते हैं.

उपाय:- आज लाल पुष्प पानी में डालकर स्नान करें.

कुंभ (Aquarius)

दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. व्यापार में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपको यकायक धन लाभ होगा. राजनीति में वर्चस्व बढ़ेगा. विद्यार्थियों को अध्ययन से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा.किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा.भूमि ,भवन, कृषि कार्यों में लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्य में आपकी सक्रिय भूमिका रहेगी. परिवार संघ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं.वैज्ञानिक, विज्ञान और शोध कार्य करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी. नवीन व्यापार शुरू करने की योजना सफल होगी.

उपाय :- आज तुलसी जी को कच्चा दूध चढ़ाएं.

मीन (Pisces)

आज संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी.परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में नई सहयोगी बनेंगे. व्यापार में धैर्य एवं लगन के साथ कार्य करें. किसी के कहे सुने में न आए. अन्यथा व्यापार में विघ्न बाधा आ सकती है.गीत, संगीत, कला अभिनय क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी.राजनीति में आपकी कार्यशैली चर्चा का विषय रहेगी.नवीन उद्योग धंधे की योजना सफल होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में आपको पूर्ण सजगता और सावधान रहें.किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से कार्य क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा.विद्यार्थियों की अध्ययन में रुचि रहेगी.मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा.वाहन सुख में वृद्धि होगी.

उपाय:- आज हनुमान जी को तुलसी की माला पहनाएं.

Related posts

रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के सामने ही रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया

Report Times

चुनावी साल में अशोक गहलोत मनाएंगे मेवाड़ में बर्थडे, आदिवासी इलाकों में जाने के क्या मायने?

Report Times

गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में अलसुबह 3 बजे लगी आग, ब्यावर में हुआ हादसा

Report Times

Leave a Comment