REPORT TIMES : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी. हालांकि भारत की कार्रवाई के बाद उसके सुर बदल गए थे. अब इस संगठन पर अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की है. इसे विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है. भारत ने यूएस के एक्शन की तारीफ की है. हालांकि भारत ट्रंप के बजाय विदेश मंत्री मार्को रूबियो को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
अमेरिका के इस फैसले का भारत सरकार ने स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और एक विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित करने के निर्णय का स्वागत करती है.