Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशलहादसा

करंट लगने से 2 कांवड़‍ियों की मौत, 32 से ज्‍यादा लोग झुलसे; सड़क पर लगाया जाम

REPORT TIMES : अलवर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बीच बीचगावा गांव में बड़ी घटना सामने आई. बुधवार सुबह कांवड़ चढ़ाने से पहले कांवड़ की परिक्रमा कर रहे कांवड़िए और ग्रामीण अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गए, जिसमें दो कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि, 32 से ज्यादा कांवड़िए और ग्रामीण झुलस हो गए. जिनको पास के गढ़ीसवाईराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें अलवर रेफर कर दिया गया.

हरिद्वार से लाए थे कांवड़ 

लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि बीचगावा गांव के लोग हरिद्वार से कावड़ लेकर आए थे. बुधवार को कांवड़िया और गांव के लोग कावड़ की परिक्रमा कर रहे थे. इस दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 32 से ज्यादा कावड़िए और ग्रामीण झुलस गए.

8 लोगों की हालत गंभीर  

कांवड़ियों के इलाज के लिए गढ़ीसवाईराम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जबकि, 3 से 4 घायलों को लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के विरोध में कांवड़िए और ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़ मंडावर मार्ग पर जाम लगा दिया, और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

तनावपूर्ण हालात बने हैं 

तहसीलदार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर अधिकारी मौजूद हैं. तनाव के हालात बने हुए हैं. तहसीलदार ने बताया कि करंट कैसे लगा, इसका अभी साफ तौर पर पता नहीं लग पाया है.

मामले की जांच की जा रही 

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लगा या कोई तार के टूटने से करंट लगा है. इसकी जांच की जा रही है. मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. मौके पर विद्युत निगम के कर्मचारी पहुंच चुके हैं, जो मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं.

Related posts

कोटा में अंकिता क्यामसरिया बनी ब्रांड अम्बेसडर

Report Times

भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक में बूथ मजबूत करने पर जोर

Report Times

भारत-इंग्लैंड के बीच आज होगा पहला टी20 मैच, सोनी सिक्स व टेन 3 पर रात 10.30 बजे से

Report Times

Leave a Comment