REPORT TIMES : वृषभ राशि वालेवरिष्ठ सहयोगियों के साथ तालमेल बना कर रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न लोगों को व्यापार में अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. धैर्य बनाए रखें. सामाजिक कार्यों में लापरवाही न करें. अन्यथा आपकी बनी हुई प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. कर्क राशि वालों को नौकरी में उच्चाधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. विरोधियों की गतिविधियों पर नजर रखें. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से मनोबल में वृद्धि होगी. सिंह राशि वालों के छोटी-छोटी यात्राओं पर जाने के योग हैं. सामाजिक कार्यों की जिम्मेदारी सोच समझ कर लें. जिम्मेदारी न निभाने पर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है.
मेष (Aries)
आज कार्यक्षेत्र में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. अन्यथा बड़ा धोखा हो सकता है. कार्य व्यवसाय में यकायक परेशानियां बढ़ सकती है. अपने निकटतम सहकर्मियों के प्रति विश्वास बनाए रखें. कार्य विस्तार की योजना सफल होगी. अपनी कार्यशाली को सकारात्मक बनाने की कोशिश करें. सामाजिक गतिविधियों में रुझान बढ़ेगा. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को दूसरों के भरोसे पर न छोड़े. अन्यथा आपका बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है. राजनीतिक क्षेत्र संलग्न लोगों को कोई शुभ समाचार मिलेगा. यात्रा में कीमती सामान का ध्यान रखें. अनजान लोगों पर अधिक भरोसा करना घातक सिद्ध हो सकता है. खेल से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. विद्यार्थी वर्ग परीक्षा प्रतियोगिता से संबंधित कार्यों में लापरवाही ना करें. रोजगार संबंधी समस्या से मन खिन्न हो सकता है.
उपाय :- आज आप गुरु मंत्र का 108 बार जाप करें.
वृषभ (Taurus)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. काफी समय से रुका हुआ कोई कार्य मित्र के सहयोग से बन सकता है. खाद्य सामग्री से संबंधित व्यापार में संलग्न लोगों को कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में उच्चाधिकारी से बाद विवाद करना आपको भारी पड़ सकता है. आपका दूर स्थानांतरण हो सकता है. कार्य क्षेत्र में सावधानियां बरतें. वरिष्ठ सहयोगियों के साथ तालमेल बना कर रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न लोगों को व्यापार में अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. धैर्य बनाए रखें. सामाजिक कार्यों में लापरवाही न करें. अन्यथा आपकी बनी हुई प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. ननिहाल पक्ष से किसी मित्र विशेष सहयोग अथवा मदद मिल सकती है. मुकदमे बाजी से राहत मिलेगी.
नौकरी के लिए दिए गए इंटरव्यू आदि में सफलता मिलेगी. राजनीतिक क्षेत्र में सलंग्न लोगों की कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. पारिवारिक समस्या को अधिक न बढ़ने दें. अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा खराब हो सकती है.
उपाय :- आज पांच अनार के पेड़ लगाए और उनको पोषित करने का मन में संकल्प लें.
मिथुन (Gemini)
आज किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यात्रा में अनजान व्यक्ति पर आंख बंद कर भरोसा न करें. अन्यथा आपकी कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है. कार्यक्षेत्र के संबंध में स्थानांतरण के संकेत मिल सकते हैं. सहकर्मियों साथ मतभेद बढ़ सकते हैं. लोभ लालच की स्थिति से बचें. सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोग अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. आपकी बौद्धिक क्षमता लोगों को प्रभावित करेगी. आपके नए मित्र बनेंगे. कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. पढ़ाई से संबंधित कोई बड़ा निर्णय ले. जल्दबाजी में न लें. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
उपाय :- आज माता सरस्वती की आराधना करें. माता सरस्वती को दो सफेद फूल अर्पित करें.
कर्क (Cancer)
आज कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता आपके हाथ लगेगी. कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा. जोखिमपूर्ण कार्य में अत्यधिक जोखिम न लें. सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. नौकरी में उच्चाधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. विरोधियों की गतिविधियों पर नजर रखें. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से मनोबल में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यों में भागीदारी करेंगे. रोजी रोजगार की तलाश में भटकना पड़ सकता है. राजनीतिक कार्यों में संलग्न लोगों को कोई शुभ समाचार मिलेगा.
उपाय :- आज तांबे का छेद वाला पैसा बहते हुए पानी में बहाएं.
सिंह (Leo)
आज किसी महत्वपूर्ण कार्य बाधा दूर होने से आपके मनोबल एवं साहस में वृद्धि होगी. सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित व्यापार में लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में अधीनस्थ का सुख बढ़ेगा. छोटी-छोटी यात्राओं पर जाने के योग हैं. सामाजिक कार्यों की जिम्मेदारी सोच समझ कर लें. जिम्मेदारी न निभाने पर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है. कारागार में बंद लोग कारागार से बाहर निकल सकते हैं. रोजी रोजगार की तलाश में घर से दूर गए लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. सत्ता शासन में बैठे लोगों से घनिष्ठता बढ़ेगी. परिवार में अकारण तनाव उत्पन्न हो सकता है. अपनी पारिवारिक समस्या के बारे में कार्य स्थल पर चर्चा करने से बचें.
उपाय :- आज तांबे के लोटे में साबुत चावल, गुड़, रोली, एक लाल फूल डालकर भगवान सूर्य को जल दें.
कन्या (Virgo)
आज राजनीतिक में संलग्न लोगों को कोई महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है. राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरालत लोगों को पदोन्नति मिलेगी. आयात निर्यात के व्यापार में संलग्न लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा. व्यापारिक योजना को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाएं. किसी के बहकावे में न आए. कृषि कार्यों में अधिक व्यस्तता रहेगी. भवन निर्माण संबंधी सामग्री के व्यापार में संलग्न लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. अथवा अपने व्यापार का विस्तार कर सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन पर ध्यान न देकर इधर-उधर की बातों में उलझेंगे. अपने मन को ना भड़कने दें. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन पर ध्यान दें. अपने मन को इधर उधर न भटकने दें. अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यात्रा पर जाने के संकेत मिल रहे हैं.
उपाय :- आज भगवान गणेश जी के सामने बैठकर गणेश चालीसा का पाठ करें.
तुला (Libra)
आज व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नौकरी पर अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. कार्य लोगों को व्यापार में लाभ के संकेत प्राप्त होंगे. कार्य क्षेत्र में परिस्थितियाँ कुछ अनुकूल रहेगी. छोटी-छोटी यात्राओं के अधिक योग बनेंगे. कला, अभिनय, गीत ,संगीत आदि के कार्य में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलने के योग है .
उपाय :- आज हनुमान जी को केसर के साथ घीसा लाल चंदन लगाएं.
वृश्चिक (Scorpio)
आज कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. नौकरी में पदोन्नति होगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. किसी मांगलिक कार्य से शामिल होने को ससुराल जा सकते हैं. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. व्यापार में ध्यान से काम करें. आपका ध्यान भटकने से व्यापार में हानि हो सकती है. गीत, संगीत, कला ,अभिनय आदि से जुड़े लोगों को उच्च सफलता एवं पुरस्कार प्राप्त होंगे. आपकी ख्याति बढ़ेगी. सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के व्यापार में व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष सफलता के साथ लाभ प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को कोई विपरीत साथी अधीनस्थ के रूप में मिलने से बेहद खुशी होगी.
उपाय:- आज गणेश रुद्राक्ष गले में धारण करें.
धनु (Sagittarius)
आज पारिवारिक समस्याओं को लेकर विशेष परेशानियां रहेगी. नौकरी में अधीनस्थ व उच्चाधिकारियों से तालमेल बनाने का प्रयास करें. कार्यक्षेत्र में तर्क वितर्क से बचें. व्यापार क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिवार से अपेक्षित सहयोग न मिलने से व्यापार में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. सामाजिक कार्यों में आपकी सक्रिय भागीदारी रहेगी. राजनीति में कड़ी मेहनत के बावजूद अपेक्षित सफलता एवं सम्मान ना मिलने से उत्साह में कमी आएगी. बौद्धिक कार्यों में सलंग्न लोगों को विशेष सफलता मिलेगी.
उपाय : श्री लक्ष्मी नारायण मंत्र का 108 बार जाप करें.
मकर (Capricorn)
आज मामा पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. किसी शत्रु को पटखनी देने में सफल होंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. उद्योग धंधे में नए सहयोगी बनेंगे. किसी कोर्ट कचहरी के पुराने मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने के योग है. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. नौकरी में सुख सुविधा में वृद्धि होगी. भूमि, भवन ,वाहन खरीदने की पुरानी अभिलाषा पूर्ण होगी. राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति का आपके घर आगमन होगा. जिससे आपके पूरे क्षेत्र में लोग आपके भाग्य की ही सराहना करते रहेंगे. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा.
उपाय:- आज चंद्र मंत्र का पांच माला जाप करें.
कुंभ (Aquarius)
आज आप अपने क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. अन्यथा कार्यक्षेत्र में अकारण किसी से वाद विवाद हो सकता है. व्यापार में बार-बार अपने निर्णय को न बदले. अपने सहयोगियों के मध्य असमंजस वाली परिस्थितियों से बचें. रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ेगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों से उचित दूरी बनाकर रखें.विद्यार्थी वर्ग अपने अध्ययन संबंधी कामों को टालने से बचें. उद्योग धंधे की बाधा परिजनों एवं मित्रों के सहयोग से दूर होगी. राजनीतिक क्षेत्र में आपके राजनीतिक कौशल की प्रशंसा होगी. गुप्त शत्रुओं एवं विरोधियों से सावधान रहें. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं. अन्यथा आपको हवालात की हवा खानी पड़ सकती है .
उपाय :- आज विधवाओं की सहायता करें. उनसे धन न लें.
मीन (Pisces)
आज किसी जोखिमपूर्ण कार्य को करने में सफल होंगे. कार्य क्षेत्र में आपके साहस व पराक्रम की सराहना होगी. नौकरी में किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने के योग बनेंगे. राजनीति में महत्वपूर्ण अभियान की कमान संभालने का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है. फोर्स से जुड़े लोगों को सफलता मिल सकती है. विद्यार्थियों को शोध कार्य में सफलता मिलेगी. कृषि कृषि कार्यों में उपयोग होने वाली मशीनरी आदि के व्यापार से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. किसी अधूरे कार्य के पूर्ण होने से आपको आपके मनोबल में वृद्धि होगी. व्यापार अथवा कार्य क्षेत्र में सहोदर भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारिक यात्रा सफल होगी. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा.
उपाय:- आज अनाथ दीन हीन गरीबों की सेवा करें. भोजन वस्त्र आदि दान करें.