Report Times
latestOtherकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशलहादसा

करौली : तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से मकान ढहा, लाखों का नुकसान, जनहानि टली

REPORT TIMES : राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के चौड़ागांव गांव में शनिवार रात तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने भारी तबाही मचाई. तूफानी हवाओं और बिजली गिरने से एक गरीब परिवार का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार टिन शेड के नीचे बैठकर खाना खा रहा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घरेलू सामान पूरी तरह तबाह हो गया और लाखों का नुकसान हुआ है.

यह सामान मलबे के नीचे दबा

ग्राम पंचायत चौड़ागांव निवासी रामसहाय धोबी पुत्र घिस्या धोबी का दो कमरों का कच्चा मकान तेज आंधी और बिजली गिरने से पूरी तरह ढह गया. परिवार ने बताया कि अचानक तेज हवा चलने लगी और आसमान में जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी. कुछ ही पलों में पूरा मकान गिर गया. इस हादसे में टीवी, बिस्तर, अनाज, कपड़े सहित सारा सामान मलबे में दब गया. यह संयोग ही था कि पूरा परिवार घर के बाहर टिन शेड में बैठकर खाना खा रहा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

पटवारी ने मौके पर जाकर लिया जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से तुरंत आर्थिक मदद की मांग की है, ताकि वह फिर से अपना आशियाना खड़ा कर सकें. मकान गिरने के बाद से परिवार खुले में रातें गुजारने को मजबूर है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को ऐसे मामलों में त्वरित सहायता पहुंचानी चाहिए.

 

Related posts

बीकानेर में ‘खेजड़ी बचाओ’ आंदोलन, हंगामा के दौरान बैरिकेडिंग टूटी, पुलिस ने भांजी लाठियां

Report Times

दिवाली रोजगार वाली, PM देंगे युवाओं को 75000 नौकरियां, 22 अक्टूबर को ऐलान

Report Times

यूक्रेन-रुस युद्ध: रूस का यूक्रेन पर चौतरफा हमला

Report Times

Leave a Comment