REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में गायत्री शक्तिपीठ चिड़ावा के वार्षिकोत्सव के तहत मंगलवार को भी धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुबह से लेकर शाम मंदिर परिसर में गायत्री माता के गर्भ गृह के सामने गायत्री परिवार के सदस्यों ने मौन रखकर शाम तक जाप किया।

इस दौरान विद्याधर सोनी, रामनिवास सैनी, गोपीराम सैनी, सत्यनारायण सैनी, आचार्य चंद्रपाल, सांवरमल टेलर, बनवारीलाल अरडावतिया, झंडीप्रसाद – संदीप हिम्मतरामका, महेंद्र बदनगढ़िया, रमेश हिम्मतरामका, अशोक व्यास, लीलाधर, बृजलाल माखरिया, होशियार सिंह, श्याम लाल, कृष्ण सहित काफी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement