REPORT TIMES : भारतीय सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिल चुकी है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में हरवान के पास लिडवास के जंगली इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान पहलगाम हमले के हमलावर सुलेमानी समेत तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया. इस एनकाउंटर को ऑपरेशन महादेव नाम दिया गया, जोकि आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया और तकनीकी निगरानी के बाद शुरू किया गया. बताया गया है कि 18 जुलाई को खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास एक इलाके में एक संदिग्ध कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट किया और ऑपरेशन महादेव शुरू कर दिया.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही जवानों ने इलाके की तलाशी शुरू कर दी क्योंकि इंटरसेप्ट से पता चला कि जिस संचार उपकरण से सिग्नल आया था, उसके यूजर का 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले से कुछ संबंध था. सूत्रों को मुताबिक, रविवार-सोमवार की रात 2 बजे T82 अल्ट्रासेट एक्टिवेशन हो गया. T82 एक दुर्लभ एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेटिंग उपकरण है. इस उपकरण से सिग्नल मिलते ही आतंकियों के जहन्नुम जाने का रास्ता तय हो गया. T82 से मिले सिग्नलों से ही सुरक्षाबलों को सटीक स्थान का पता लग गया.