REPORT TIMES
चिड़ावा। शिव नगरी के नाम से प्रसिद्ध चिड़ावा में शेखावाटी की जन-जन आस्था के प्रतीक संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का जन्मोत्सव 9 दिसंबर को मुख्य बाजार साधना स्थली चौरसिया के मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर जन्म उत्सव समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। श्री बावलिया बाबा जन्म उत्सव समिति के अनुज भगेरिया, मुकेश हलवाई ने बताया कि बाबा के जन्म उत्सव पर सुबह 10 बजे से लेकर देर रात्रि तक देशी घी का हलवा, गरम बड़े और सुसवा का प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम को 6.15 बजे 176 घी के दीपक से बाबा की महा आरती होगी 11 किलो हलवे के केक का बाबा को भोग लगाया जाएगा।

रात्रि 8:00 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगी। जिसमें शेखावाटी के उभरते कलाकार प्रेम शर्मा वरदान म्यूजिकल ग्रुप भिवानी के साथ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। हिसार की नृत्य नाटिका ग्रुप माता काली, भोले नाथ अघोरी, हनुमान जी, राधे कृष्ण की झांकियां और नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेगी। बाबा के मंदिर को फूलों से गुब्बारों से सजाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी अरुण कुमार भगेरिया पूर्व पार्षद समाजसेवी नथमल हलवाई हरिराम किठानिया ,कैलाश फहतेपुरिया अशोक मोदी भाजपा नेता राजेश दहिया, दिनेश दाधीच रजनीश राव है। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही आयोजन में रामअवतार गोयल भादर मोदी , सुसील गोयल , राजकुमार खरातिका , महेश मोदी आदि सहयोग कर रहे है।
Advertisement