REPORT TIMES : झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं 24 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 8 घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है. ये जानकारी उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश ने दी.बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवड़ियों से भरी बस दुमका में स्थित बासुकीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई.
हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है. दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा, देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.