Report Times
latestOtherझालावाड़टॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मराजनीतिस्पेशलहादसा

देवघर में बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 6 कांवड़ियों की मौत

REPORT TIMES : झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं 24 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 8 घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है. ये जानकारी उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश ने दी.बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवड़ियों से भरी बस दुमका में स्थित बासुकीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई.

हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है. दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा, देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, बस अपनी रफ्तार में थी और ड्राइवर को नींद आ गई. उसे झपकी लगी और बस ट्रक से टकरा गई.इस घटना को लेकर लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने मरने वालों की संख्या 18 बताई है. हालांकि, अभी तक उनके दिए आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है.

उन्होने एक्स पर लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें”

बस के परखच्चे उड़ गए

देवघर में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से निकाल कर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा गया. बस में यात्रा कर रहे सभी यात्री बिहार के बेतिया और गयाजी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे के बाद मौके पर लोगों में चीख पुकार मच गई.

 

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

इस घटना को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मौत की बहुत दुखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”

Related posts

चिड़ावा में इफको ने रखा नैनो उर्वरक उपयोग कार्यशाला , चिड़ावा के कृषि अधिकारियों ने लिया भाग, नैनो डीएपी, यूरिया का बताया महत्व

Report Times

‘पहले करवाई बेटे की हत्या, फिर पिकअप से कुचला शव…’आखिर क्यों मर गई मां की ममता?

Report Times

चिड़ावा: एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन

Report Times

Leave a Comment