Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

तीन भाई स्‍कूल के ल‍िए न‍िकले, वापस नहीं लौटे; नोट म‍िला- 5 साल तक सर्च नहीं करें

REPORT TIMES : राजधानी जयपुर से एक साथ तीन भाइयों के लापता होने का मामला सामने आया है ,दो ख़ास भाई और एक उनका कजन भाई है ,पुलिस ने इस संबंध में सांगानेर सदर और बजाज नगर थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया है ,परिवार को घर से एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि पाँच साल तक सर्च नहीं करें तीनों भाई 14 अगस्त को स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन शाम को घर नहीं लौटे , परिवार ने जब स्कूल में पता किया तो वह स्कूल भी नहीं गए थे.

तीनों भाई निकले थे स्कूल 

सांगानेर के रहने वाले पीड़ित विजयसिंह ने बताया कि उनके दो बेटे मोहित सिंह (10), नितिन सिंह (9) और बहन का बेटा अरमान (9) एक साथ गायब हो गए हैं. 14 अगस्त को मोहित और नितिन दोनों साढ़े 7 बजे श्रीजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे. वहीं, बहन का बेटा अरमान भी बजाज नगर स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकला था. वापस घर नहीं आया.  पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक नहीं मिले.

गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर दिखे थे तीनों भाई  

सांगानेर सदर थाना सीआई अनिल जैमन ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने कई लोकेशन पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए. इसके बाद सुबह करीब 8.45 बजे तीनों बच्चे गांधी नगर रेलवे स्टेशन के आसपास बदले हुए कपड़े पहने हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद बच्चे किधर गए कोई जानकारी नहीं है.

बच्चों ने एक नोट भी घर पर लिख कर दिया है. इसमें कहा है कि परिवार हमें 5 साल तक सर्च न करे. फिलहाल तीनों की तलाश जारी है.

Related posts

PM Modi in Udhampur: उधमपुर की रैली से पीएम मोदी ने दी कांग्रेस को चुनौती, कहा- कोई 370 को वापस नहीं ला सकता

Report Times

मुकेश अंबानी को लगा 57,500 करोड़ का जैकपॉट चीन से लेकर अमेरिका तक सब हैरान

Report Times

‘1 की मौत, 4 पुलिसकर्मी जख्मी’ जूनागढ़ हिंसा में अब तक 174 हिरासत में; नोटिस में दरगाह को अवैध कहने पर उपद्रव

Report Times

Leave a Comment