चिड़ावा। एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व प्रबंधक समित डांगी, एचआर अजीज खान व प्रधानाचार्या वन्दना सिंह राठौड़ ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। संस्था चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व समस्त स्टाफ ने शिक्षक दिवस की महत्ता, आदर्श शिक्षक व विद्यार्थी के उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय समिति के सफल शैक्षिक प्रबंधन, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण प्रणाली संस्कारित-बोधगम्य वातावरण व विद्यार्थी-शिक्षक सम्प्रेषणीयता के कारण ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किया जा सकता है, इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिनमें एम. डी. लिटिल फ्लावर के विद्यार्थियों ने कुकिंग विदाउट फायर आयोजन में अध्यापकों के लिए तरह – तरह के व्यंजन (सेंडविच,केक , फ़्रूट चाट, मिल्क- शैक स्प्राउट चाट आदि) बनाए। एम डी लिटिल फ्लावर के प्रिंसिपल अंकित कुमार शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इसके अतिरिक्त एम. डी. स्कूल व एम. डी. सी. एल. के विद्यार्थी व अध्यापकों के मध्य क्रिकेट व वॉलीबॉल मैच का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में इस अवसर पर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं व मैनेजमेंट सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ‘‘एक वृक्ष गुरु के नाम’’ अभियान के तहत विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को 151 तुलसी व अमृत वृक्ष के पौधे प्रदान कर संकल्प दिलवाया गया कि सभी सदस्य अपने घर पर लगाये और इसकी देखभाल करें। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Advertisement