Report Times
Otherउत्तर प्रदेशकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानसीकरहादसा

घर के पीछे खेत में मिला युवक का शव: आदतन शराबी था, शरीर पर मिले धारदार हथियार से चोट के निशान

reporttimes

सीकर के गणेश्वर इलाके में बुधवार दोपहर एक युवक का उसके घर के पीछे खेत में शव मिला। शव देख आसपास के लोगों और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। नीमकाथाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने जांच की तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले। मृतक आदतन शराब था। जो शराब पीने के बाद होश में नहीं रहता था। पुलिस हत्या मानते हुए मामले की जांच कर रही है।

मौके पर मौजूद पुलिस।
मौके पर मौजूद पुलिस।

नीमकाथाना सदर थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। मृतक महेंद्र के पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया है कि महेंद्र आदतन शराबी था। करीब 7 दिन पहले भी महेंद्र छत्त से नीचे गिर गया था।

हत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस
थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि युवक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के कुछ निशान मिले हैं। ऐसे में लगता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसकी हत्या की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

Related posts

बाड़मेर में मरीज का डॉक्टर ने उड़ाया था मजाक, वीडियो सामने आने के बाद विधायक भाटी ने लिया एक्शन

Report Times

चूरू के रतनगढ़ में वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, जानिए हादसे से जुड़ी 7 बड़ी बातें

Report Times

जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान का पार्थिव शरीर चूरू पहुंचा, अंत‍िम दर्शन के बाद निकाली शव यात्रा

Report Times

Leave a Comment