Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानशुभारंभस्पेशल

राजस्थान रोडवेज चलाएगा सस्ते किराए वाली ‘आपणी बस’, 362 रूट पर… मिलेगी कई छूट

REPORT TIMES : राजस्थान रोडवेज अगले महीने अक्टूबर से राज्य में ‘आपणी बस’ सेवा शुरू करने जा रहा है. केसरिया रंग की यह बसें ग्रामीण इलाकों में चलेंगी. राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पहले भी बस सेवा चलती थी लेकिन 2016 में यह बंद हो गई थी. इसके बाद कई बार इसे दोबारा शुरू करने के प्रयास हुए लेकिन उसमें बाधा आती रही. राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 2024-25 के बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा को मज़बूत करने की घोषणा की थी जिसके बाद आपणी बस चलाने की तैयारी की गई.

रोडवेज की आपणी बस को ग्रामीण इलाकों में 362 रूटों पर चलाए जाने की योजना है. इन बसों से पंचायतों का ब्लॉक और ज़िला पंचायत से संपर्क हो सकेगा. योजना के तहत 2100 ग्राम पंचायतों को ब्लॉक और जिला मुख्यालयों से जोड़ने का लक्ष्य है. पहले चरण में 25 बसें चलाई जानी हैं.

बस निजी, लेकिन नियंत्रण सरकार का

आपणी बस योजना के लिए रोडवेज ने निजी बस संचालकों से साझेदारी की है. इसके तहत बसें निजी होंगी, लेकिन बस सेवा पर राजस्थान रोडवेज का नियंत्रण होगा. रोडवेज ही इन बसों के चलाने के लिए परमिट देगा. बसों में निजी बसों के ही संचालकों के चालक और परिचालक होंगे. बसें रोडवेज के नियमित बस स्टैंड से चलेंगी.

सस्ता किराया, छूट का प्रबंध

ये बसें सस्ती होंगी तथा यात्रियों से 1.50 रुपए प्रति किमी की दर से रियायती किराया लिया जाएगा. इस किराए में भी अन्य रोडवेज बसों की तरह महिलाओं और बुजुर्गों को छूट दी जाएगी. बसें 22 सीटर से लेकर 45 सीटर तक होंगी जिनमें आधुनिक सुविधाएं जैसे जीपीएस, पैनिक बटन, ट्रैकिंग सिस्टम लगे होंगे.

Related posts

राजस्थान हाईकोर्ट क्लर्क और जूनियर सहायक का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Report Times

सुबह-सुबह भूकंप से सहमे जयपुर के लोग, बीच सड़क करने लगे हनुमान चालीसा का पाठ

Report Times

100वें मैच में चमके उनादकट, फैंस बोले ‘जयदेव-जयदेव’

Report Times

Leave a Comment