Report Times
ताजा खबरेंप्रदेश

अब नरेगा में रोजगार टोल फ्री नंबर 181 पर

झुंझुनूं। महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम मांगने के लिये प्रत्येक व्यक्ति की विधिवत आवेदन करने की अब आवस्यकता नही होगी। अब तक काम मांगने के लिये पंचायत कार्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, सहित 10 विभिन्न कर्मचारियों को फॉर्म न 6 में लिखित आवेदन करना होता था। राज्य सरकार ने अब परिपत्र जारी कर टोल फ्री न 181 पर फोन कर अपनी मांग दर्ज कराने की छूट दी है। इसके अलावा 18001806127 पर भी रोजगार की मांग की जा सकती है।

Advertisement

जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने नरेगा में काम करने के इच्छुक लोगों से आह्वान किया है कि कोरोना प्राकृतिक आपदा के दौरान पंचायत कार्यालय में जाकर काम मांगने के बजाय अपने घर बैठे 181 नम्बर पर मांग नोट करवाकर 10 दिन के भीतर ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित काम पर जावें। इसके अलावा प्रत्येक जरूरत मंद परिवार को अपने खेत मे छत से जोड़ने वाला या पायतन वाला टांका बनाकर फलदार पौधों का बगीचा विकसित करने के लिये अधिकतम 3 लाख रुपये की सहायता के लिये अधिकाधिक आवेदन करने का आह्वान किया गया है, ताकि गिरते भूजल से उत्पन्न जलसंकट का सामना किया जा सकें।
उल्लेखनीय है कि गत 5 वर्षों के दौरान पहला अवसर है कि मई माह में जिले में 30 हजार लोगों को नरेगा में रोजगार दिया गया है तथा 15 दिन की अवधि में 1500 परिवारों को निजी लाभ के कामों सहित 2 हजार से अधिक नये कार्यो की स्वीकृती जारी की गई हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

परशुराम जन्मोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन 29 से : आयोजन की तैयारियों लेकर पदाधिकारियों की बैठक, महिलाओं की प्रतियोगिता, युवाओं का परशुराम क्रिकेट कप भी होगा, ब्रह्म चैतन्य संस्थान की ओर से होगा आयोजन

Report Times

क्या सपा और रालोद के गठबंधन में पड़ रही है दरार ?

Report Times

54 साल पहले भी शिवसेना की पहचान थी ‘ढाल-तलवार’, 3 दशक पुरानी है उद्धव ठाकरे की ‘मशाल’

Report Times

Leave a Comment