सादुलपुर में थानाधिकारी के सुसाइड मामले में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ थाने पहुंचे। यहां उनकी डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई से मामले को लेकर तीखी नोंकझोंक हुई। इसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों और लोगों ने बीचबचाव कर मामले को शांत किया। राठौड़ यहां पर मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर धरने पर बैठ गए। वहीं पूर्व विधायक मनोज न्यांगली भी धरने पर बैठ गए। इधर विधायक कृष्णा पूनियां भी थाने पहुंची, लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।
https://youtu.be/VhvqdluMQEU