Report Times
Otherताजा खबरेंप्रदेश

सरकारी प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सरकार और सख्त

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जीवन रक्षा से जुड़े सुरक्षा उपायों और सरकारी प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सरकार और सख्त हो गई है. गृह विभाग ने अब नगरीय निकायों के अधिकारियों को राजस्थान महामारी अध्यादेश के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने के लिए अधिकृत कर दिया है.

Advertisement

नगर निकाय के अधिकारियों को दिए अधिकार
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नगर निकाय के अधिकारी भी अध्यादेश के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के लिए अधिकृत होंगे. इससे पहले सरकार ने एसडीएम स्तर के अधिकारियों को ही जुर्माना लगाने के लिए अधिकृत किया था. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य के नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका के अधिकारी अब राजस्थान महामारी ऑर्डिनेंस के सेक्शन-4 में दिए प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकेंगे. हालांकि इसमें यह साफ किया गया है कि रेवेन्यू इंस्पेक्टर रैंक से निम्न श्रेणी के कार्मिक यह कार्रवाई नहीं कर सकेंगे.

Advertisement

पान-गुटखा और तंबाकू बेचने पर 1000 का जुर्माना
अब नगरीय निकायों के अधिकारी सार्वजनिक स्थान और कार्यस्थल पर मास्क नहीं लगाने वाले पर 200 रुपए का जुर्माना लगा सकेंगे. बिना मास्क पहने हुए ग्राहक को सामान बेचने पर दुकानदार के खिलाफ 500 रुपए, पान, गुटखा और तंबाकू बेचने वाले व्यक्ति पर 1000 रुपए का जुर्माना लगा सकेंगे. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे से 6 फीट की सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने की स्थिति में 100 का जुर्माना लगा सकेंगे.

Advertisement

अनिवार्य क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर भी लगेगा जुर्माना

Advertisement

गृह विभाग ने राजस्थान महामारी अध्यादेश के प्रावधानों में संशोधन करके एक नया प्रावधान जोड़ 14 दिन के क्वॉरेंटाइन के निर्देशों की पालना नहीं करने को अपराध माना है. इस अपराध के लिए सरकार ने जुर्माने का प्रावधान किया है. गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव राजीव स्वरूप ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की है. गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर अनिवार्य क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने की स्थिति में 1000 रुपए का जुर्माना तय किया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू होने पर वकीलों ने मनाई खुशी 

Report Times

Gold-Silver Price: आम आदमी की जेब से बाहर हुआ सोना और चांदी, आज फिर तेजी का बनाया रिकॉर्ड

Report Times

‘बीमार’ कांग्रेस को दुआ नहीं, दवा की जरूरत लेकिन उसका इलाज ‘कंपाउंडर’ कर रहे: गुलाम नबी आजाद

Report Times

Leave a Comment