
जिले में कॉरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। चिड़ावा ब्लॉक के चनाना कस्बे में महाराष्ट्र से आया एक 41 वर्षीय युवक की देर रात आई जांच पॉजिटिव मिली है। ऐसे में बीडीके पीएमओ डॉ.शुभकरण कालेर ने सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को जानकारी दे दी है। प्रशासन की मदद से अब युवक की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है।
