Report Times
Otherताजा खबरेंदेशविदेश

लद्दाख और सिक्किम सीमा पर चीन सैनिक हुए आक्रामक

लद्दाख व सिक्किम में चीनी सैनिकों ने अचानक भारत-चीन सीमा पर अपने रूख को आक्रामक कर लिया है। भारत की अपनी सीमा में की जा रही रणनीतिक तैयारियों से चीन तिलमिलाया हुआ है।  नाराजगी की मुख्य वजह सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की एलएसी तक भारत की ओर से युद्धस्तर पर हो रहे आधारभूत ढांचे का निर्माण है। बीआरओ ने 2018 में 5 वर्षों में करीब 3323 किलोमीटर लंबी 272 सड़कों के निर्माण की योजना बनाई है। इनमें रणनीतिक दृष्टि से अहम 61 सड़क योजनाएं भी हैं। बीते करीब ढाई साल में बीआरओ ने इस योजना के तहत 2304 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया।फिलहाल पूर्वी लद्दाख के गलवां नाला और पैंगोंग झील के पास फिंगर चार इलाके में निर्माण को लेकर विवाद है। बीते कुछ दिनों में चीन व भारत के सैनिकों के बीच कई बार तीखी झड़प हुई है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक चीन के रुख में अचानक आक्रामकता तब आई जब यह निर्माण कार्य रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम जगहों पर पहुंचा। खासतौर से दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड पर चीन ने बार-बार आपत्ति जताई है।

Related posts

अब सस्ते में मिलेगा अमेरिकी व्हिस्की का स्वाद, एक साथ 50% से ज्यादा घटे दाम

Report Times

प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड का जलवा, सेमीफाइनल की रेस हुई दिलचस्प

Report Times

महाकुंभ ने महंगा किया हवाई सफर, प्रयागराज के लिए 6 गुना महंगी हुई टिकट

Report Times

Leave a Comment