reporttimes
सीकर जिले में 5 दिन बाद कोरोना से राहत मिली है। सोमवार को कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिला है। इससे पहले 4 मई से 8 मई तक जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आए थे। फिलहाल जिले में कोरोना के 7 एक्टिव केस हैं।
सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि 5 दिन बाद सोमवार को जिले में कोई भी नया कोरोना केस सामने नहीं आया है। चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक तीनों लहरों में 4 लाख 25 हजार 420 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 38 हजार 444 पॉजिटिव केस आएं 38 हजार 71 मरीज स्वस्थ भी हुए।
चौधरी ने बताया कि 30 नवंबर 2021 से 9 मई 2022 आज तक कोरोना की तीसरी लहर में 75 हजार 489 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 7 हजार 449 पॉजिटिव केस मिले। जबकि 68 हजार 31 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके साथ ही तीसरी लहर में अब तक 30 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।
पांच दिनों में मिले पॉजिटिव
8 मई – सीकर शहर में 18 साल का युवक
7 मई – श्रीमाधोपुर में 1 युवक पॉजिटिव
6 मई – दातारामगढ़ में 1 नाबालिग पॉजिटिव
5 मई – पिपराली, खंडेला और फतेहपुर में एक-एक पॉजिटिव
4 मई – शहर में 1 युवती पॉजिटिव