
चिड़ावा। नगरपालिका प्रशासन ने क्षेत्र में तेज गर्मी को देखते हुए मंगलवार को सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव कराया। पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा और ईओ अनिल चौधरी के निर्देश पर कनिष्ठ लिपिक संजय चौधरी की देखरेख में नगरपालिका से कबूतरखाना बस स्टैंडतक पानी का छिडक़ाव करवाया गया। जिसमें जमादार विनोद कुमार, कपिल कटेवा कासी, महेश शर्मा, अनिल कुमार, संदीप कुमार ने सहयोग प्रदान किया।
