Report Times
Otherचूरूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चूरू रहा देश का सबसे गर्म शहर

राजस्थान में भीषण गर्मी  का सितम बढ़ने लगा है। नौतपा शुरू होने के साथ ही सूरज की तपन बढ़ने लगी है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा शुरू होता है। इस नक्षत्र में सूर्य के रहते 9 दिन तक तेज गर्मी पड़ती है। पिछले साल नौतपा के दौरान चूरू का तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया था। इस बार भी नौतपा के पहले ही दिन पारा 47.5 डिग्री तक चढ़ गया। मौसम विभाग की मानें तो अभी यहां आगामी दिनों में ना केवल गर्मी बढ़ेगी बल्कि सीरियस हीट वेव भी चलेगी। देश में सबसे गर्म इलाकों में चूरू रहा, इसके बाद 47.4 डिग्री के साथ महाराष्ट्र का अकोला देश का दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा।  ईराक के तुज शहर के बाद राजस्थान का चूरू दुनिया में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। ईराक के तुज में सोमवार 50.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।  आसमान से बरसती आग ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज धूप और तन को झुलसाने वाली गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं और बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। दिन भर तपते सूरज और गरम हवाओं के चलते बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा।
Advertisement

Related posts

UP की राज्यपाल हाजिर हों… SDM ने आनंदीबेन पटेल के नाम का जारी किया समन

Report Times

ट्रस्ट के जिला प्रमुख सुखाड़िया के जन्म उत्सव पर पौधारोपण कर मनाया

Report Times

भ्रष्टाचार के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टालरेंस के तहत त्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के कर्मियों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई, दो प्रोजेक्ट मैनेजर को निलंबित किया गया है

Report Times

Leave a Comment