विधायक जेपी चंदेलिया ने स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल,शासन सचिव भवानी सिंह देथा एवं निदेशक उज्ज्वल अरोड़ा को नगरपालिका चिड़ावा में नई फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है। विधायक चंदेलिया ने अपने पत्र में लिखा है कि चिड़ावा नगरपालिका के पास एक बहुत पुरानी छोटी फायर ब्रिगेड गाड़ी है जिसकी हालत खस्ता हो चुकी है। अब ये फायर ब्रिगेड आग बुझाने में सक्षम नहीं है। आग लगने पर आसपास की नगरपालिकाओं से फायर ब्रिगेड मंगवानी पड़ती जिसमें देर लगने के कारण कभी-भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से शहर में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने एवं लोगों की जान माल की रक्षा के लिए सरकार से नगरपालिका को एक छोटी व एक बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध करवाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा, अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने नगरपालिका मंडल एवं चिड़ावा की जनता की ओर से विधायक चंदेलिया का आभार जताया है।
चिड़ावा : विधायक ने डीएलबी से मांगी फायरब्रिगेड
Advertisement
Advertisement
Advertisement