सादुलपुर (राजगढ़) थानाप्रभारी सीआई विष्णुदत्त विश्नोई खुदकुशी मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि हालांकि जांच सीबीआई में स्थानांतरित करने का विषय राज्य सरकार का है, लेकिन फिर भी आप हस्तक्षेप करके सीएम अशोक गहलोत को निर्देशित करें ताकि कर्तव्यनिष्ठ अफसर की आत्महत्या के विषय पर सही जांच हो सके। उन्होंंने मुुख्यमंत्री गहलोत को भी सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा है। बेनीवाल ने अपने इन दोनों पत्रों को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। बेनीवाल घटना के बाद से ही लगातार इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। मांग को लेकर नागौर में खींवसर विधायक नारायण सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। वहीं कई जिलों में आर एल पी कार्यकर्ताओं ने ज्ञाप सौंपा गया। झुंझुनूं में भी विरोध प्रदर्शन हुआ।
Advertisement