चिड़ावा- आग उगलती गर्मी के इस मौसम में निकटवर्ती श्योपुरा गांव में महिलाऐ एक किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर है श्योपुरा बास गोदारा गांव के ब्राह्मणों के मोहल्ले में पिछले 2 माह से बोरवेल सुखा हुआ है जिससे ग्रामीण महिलाओं को पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए एक किलोमीटर दूर से सुबह और शाम को पानी लाना पड़ता है। मोहल्ले में लगभग 30 से अधिक परिवार निवास करते हैं ।ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को पिछले 2 माह से समस्या समाधान के लिये अवगत कराया जा रहा है । ओर अब भीषण गर्मी में हालात ओर भी विकट हो गए है। ग्रामीणों ने बताया की समस्या को लेकर ग्राम सेवक एवं बीडीओ को पिछले दो माह से प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई जिससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को बोरवेल के पास धरना दिया और खाली मटके लेकर प्रशासन के विरोध में आक्रोश जताया। विरोध प्रदर्शन में नंदलालशर्मा ,मनोज शर्मा, दिनेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा ,नारसिंह ,नरेंद्र, प्रशांत पीटीआई, बनारसी, सरस्वती देवी, मीना ,सजना ,सुमन सुनीता ,सरिता शामिल हुई।
Advertisement