चिड़ावा के भामाशाहों ने श्रीधर यूनिवर्सिटी में बनाए क्वारंटीन सेंटर में सहयोग दिया। जो कि नायब तहसीलदार विक्रम सिंह की प्रेरणा से हुआ। जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी ने 50 कॉर्टून, विनोद मोदी और द्वारकाप्रसाद शर्मा ने 25-25 कॉर्टून मिनरल वाटर के दिए। जिस पर बीसीएमओ डॉ.संतकुमार जांगिड़, सीएचसी प्रभारी डॉ.जितेंद्र यादव, केंद्र प्रभारी डॉ.अनिल लांबा, अमरसिंह पचार, डॉ.तरुण जोशी, राजवीर कुमार डूडी ने भामाशाहों का आभार जताया। इस अवसर पर मुकेश कुल्हार, देवीलाल, तेपाल, राजेंद्र कुमार, मुकेश सैनी, सुनील शर्मा उपस्थित थे।