चिड़ावा। कोविड 19 से निपटने के लिए हर आदमी सरकार के साथ मिलकर किसी न किसी रूप में जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। इसी क्रम में चिड़ावा की कृष्णा विद्या मंदिर सै. स्कूल ने टाइम्स ऑफ इंडिया मास्क बनाओ मुहिम के तहत हैंड मेड मास्क तैयार कराए। आज कोरोना योद्धाओ को मास्क वितरित गए।
इस मौके पर चिड़ावा नगर पालिका के एलडीसी संजय चौधरी व प्रशासनिक अधिकारी अमित महमिया को कृष्णा विद्या मंदिर सै. स्कूल के संचालक कमल यादव, अजय महला ने नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए हैंड मेड मास्क भेंट किए।
Advertisement
Advertisement