Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : उपभोक्ता समिति ने की बिजली बिल माफ करने की मांग

चिड़ावा। झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है। शहर के सनातन आश्रम पोद्दार पार्क में आयोजित समिति की कोर कमेटी की बैठक में प्रथम राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण पुरस्कार प्राप्त प्रभुशरण तिवाड़ी ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी के चलते आम उपभोक्ता अत्यधिक दुखी है। उसकी आवश्यक वस्तु व सेवाओं को क्रय करने की शक्ति नष्ट हो रही है। इसलिए सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए। कोर कमेटी सदस्यों ने एक मत से सरकार से मार्च,अप्रैल,मई तथा जून महीने का बिजली बिल माफ करने की मांग की। इसके लिए समिति जिले की आठों पंचायत समितियों व सभी नगरपालिका मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगी। समिति के संगठन प्रभारी कैप्टन शंकर लाल महारानियां ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों व शहरी वार्डों में उपभोक्ता प्रहरी बनाने का कार्य तीव्र गति से चालू है। 15 जून तक जिले में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। समिति के जिला उपाध्यक्ष शिवलाल सैनी ने कहा कि सभी उपभोक्ता प्रहरी कोरोना के प्रति सरकारी गाइड लाइन के अनुसार जन जागृति अभियान चलाएंगे एवं बाजार में गलत आचरण ना हो, इस पर नजर रखने का कार्य करेंगे। 30 जून तक श्रेष्ठ कार्य के आधार पर प्रत्येक पंचायत समिति व नगरपालिका में एक-एक उपभोक्ता प्रहरी को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में दूरभाष व मोबाइल वीसी के माध्यम से पूरे जिले के समिति कार्यकरताओं से फीडबैक भी प्राप्त किया गया। बैठक में शिक्षाविद हीरालाल शर्मा झुंझुनूं, प्रदीप सुरोलिया खेतड़ी, मदन लाल भावरिया पचलंगी, राधेश्याम सुखाड़िया, दीपक कौशिक, श्यामसुंदर शर्मा सहित पदाधिकारियों ने विचार रखे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अशोक गहलोत के करीबी कारोबारी के ठिकानों पर ED की रेड, संकट में दिया था पूर्व सीएम का साथ

Report Times

आचार संहिता से पहले राजस्थान में कई बड़े पदों पर राजनीतिक नियुक्तियां, भाजपा के नाराज नेताओं को मिला अहम पद

Report Times

जम्मू-कश्मीर को भारत से जबरदस्ती अलग करना चाहता था यासीन मलिक, सजा सुनाने के दौरान कोर्ट की टिप्पणी

Report Times

Leave a Comment